मान सरकार किसानों की आत्महत्या रोकने की गारंटी पूरी करे : बीबी राजविंदर कौर राजू
पंजाब
सर्वे के अनुरूप कम उपज के लिए 500 रुपये प्रति क्विंटल मुआवजा दे सरकार : महिला किसान यूनियन
चंडीगढ़……. महिला किसान यूनियन की अध्यक्ष बीबी राजविंदर कौर राजू ने मांग की है कि भगवंत मान सरकार राज्य में किसानों की प्रतिदिन हो रही ख़ुदकुशीओं को रोकने के लिए चुनाव के दौरान दी गई गारंटी को पूरा करे। उन्होंने पंजाब सरकार और एफसीआई द्वारा तेज तपिश के कारण गेहूं की उपज में गिरावट पर किए गए सर्वेक्षण के आधार पर राज्य सरकार से किसानों को तुरंत 500 रुपये प्रति क्विंटल मुआवजे की घोषणा करने की भी मांग की।
आज यहां जारी एक बयान में महिला किसान यूनियन की अध्यक्ष बीबी राजविंदर कौर राजू ने कहा कि दोनों सरकारों ने अपने-अपने सर्वेक्षण में सहमति जताई है कि वर्तमान रबी सीज़न दौरान गेहूं के दाने 10-20 फ़ीसदी सिकुड़ने से प्रति एकड़ उपज में 6-10 क्विंटल की कमी आई है जिसे राज्य के किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है इसलिये आम आदमी पार्टी की सरकार चुनाव से पहले किसानों को दी गई गारंटी और वादों के अनुसार तुरंत किसानों को मुआवजा घोषित करे।
महिला किसान नेता ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को याद दिलाया कि वर्ष 2016 से जनवरी 2022 तक अलग-अलग समय पर और 29 अक्टूबर 2021 को लुधियाना में आयोजित “किसानों से केजरीवाल का संवाद” कार्यक्रम के दौरान आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और आपने (भगवंत मान) किसानों को गारंटी दी थी कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आप सरकार बनने के बाद एक अप्रैल 2022 से कोई किसान आत्महत्या नहीं करेगा और 2022 के चुनाव के दोरान पार्टी के घोषणापत्र में किसानों को लिखित में बड़ी गारंटीयां दी गई है लेकिन आम आदमी के तौर पर चुनाव जीतकर बड़े-बड़े वादे करने वाले नवनिर्वाचित नेता अब सत्ता के नशे में धुत किसानों की दुर्दशा को भूल चुके हैं, जिससे पंजाब की जनता इस सरकार से भी निराश हो गई है।
किसान नेता बीबी राजू ने भगवंत मान को यह भी याद दिलाया कि वह पार्टी अध्यक्ष और सांसद होते हुए आत्महत्या करने वाले किसानों के घरों में जाकर सहानुभूति व्यक्त करते थे और तत्कालीन सरकारों को कोसते रहते थे लेकिन अब उनकी सरकार बनने के पश्चात वह किसानों की हर रोज़ हो रही आत्महत्याओं पर चुप क्यों हैं? उन्होंने कहा कि एक अप्रैल से अब तक एक दर्जन से अधिक किसान आत्महत्या कर चुके हैं, जिनमें से सात किसानों ने गेहूं की कम उपज के कारण हुए नुकसान की वजह से आत्महत्या की है।
महिला नेता बीबी राजू ने मांग की कि हाल ही में कोयला और बिजली संकट को देखते हुए भगवंत मान खरीफ सीजन के दौरान धान की खेती के लिए कृषि नलकूपों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति की व्यवस्था पहले से ही करें और पार्टी के घोषणापत्र में किसानों को दी गई गारंटीओं के अनुसार गुणवत्तापूर्ण एवं उन्नत बीज उपलब्ध कराएं।