देहरादून साइकिलिंग क्लब द्वारा विश्व स्वास्थ दिवस सप्ताह राइड का आयोजन रखा गया।
देहरादून
ये राइड क्लॉक टॉवर से द्वारा रायपुर तक रखी जो 50 किलोमीटर लंबी थी ।
राइड सुबह 6 बजे क्लॉक टावर से शुरू हुई फिर सर्वे चौक होते हुए रायपुर चौक से मालदेवता से द्वारा गांव पर समाप्त हुई ।
द्वारा गांव में साइक्लिस्ट ने व्याम और योग किया।
इस वर्ष विश्व स्वस्थ संस्थान ने विश्व स्वास्थ दिवस जो हर वर्ष 7 अप्रैल को मनाया जाता है, का विषय “हमारा गृह ,हमारा स्वास्थ” रखा है जिसका सरल अर्थ है, जैसा हमारी पृथ्वी का स्वास्थ होगा वैसा ही हमारा स्वास्थ होगा।
देहरादून साइकिलिंग क्लब के सचिव हरिसिमरन सिंह ने बताया की अब ये हम सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है की देहरादून को प्लास्टिक मुक्त बनाया जाए ताकि हमारा पर्यावरण स्वस्थ रहे, प्लास्टिक को न जलाया जाए ताकि हम स्वच्छ हवा के सके ।
देहरादून साइकिलिंग क्लब युवाओं और विद्यार्थियो के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ लिए गंभीर है साथ ही हर सप्ताह उनके लिए साइकिलिंग राइड , योग शिविर और दौड़ का आयोजना भी किया जाता है , अब हमारे युवा साथियों अपनी सेहत के साथ अपने शहर देहरादून की सेहत का भी खयाल रखेंगे और देहरादून को हरा भरा और प्लास्टिक मुक्त बनाने में सहयोग करेंगे ।
ये सप्ताह, 3अप्रैल से 11अप्रैल विश्व स्वास्थ दिवस को समर्पित है, सभी नागरिकों से निवेदन करते है की वो प्रतिदिन 30 मिनट साइकलिंग करे, 15 दौड़ लगाए और 15योग करे और अपनी एक्टिविटी या पिक्चर हमारे सोशल मीडिया के साथ सांझा करे , जिससे देहरादून में स्वास्थ के लिए लोगो को जागरूक किया जाए ।
फेसबुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर पर देहरादून साइक्लिंग क्लब से जुड़े ।