देहरादून साइकिलिंग क्लब द्वारा नवरात्रे राइड का आयोजन रखा गया।
देहरादून
ये राइड क्लॉक टॉवर से डाट काली मंदिर तक रखी जो 35किलोमीटर लंबी थी ।
राइड सुभा 6 बजे क्लॉक टावर से शुरू हुई और 9 बजे समाप्त हुई ।
क्योंकि आज पहला नवरात्र है इसलिए इस राइड का आयोजन किया गया ।
मंदिर जा कर सभी साइक्लिस्ट ने “सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके। शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते।।” श्लोक का उच्चारण करा और देहरादून के नागरिकों की अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना की ।
क्लब के यूथ लीडर आशीष चौहान और अमीषा ने विद्यार्थियो के नव सत्र पर सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और मंदिर में प्रार्थना की वही क्लब के पीआरओ सिद्धार्थ भाटिया और शुभम कोठरी ने बोर्ड परीक्षा देने जा रहे विद्यार्थियो के लिए मंदिर में प्रार्थना की ।
नव वर्ष सभी के जीवन में खुशियां लाए और सभी सेहत मंद रहे इसी लक्ष्य पर हम चल रहे है । क्लब के सचिव हरिसिमरन ने बताया की यह सप्ताह बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए क्लब 3अप्रैल से 10अप्रेल तक विश्व स्वस्थ दिवस सप्ताह के समर्पित है। सभी साइक्लिस्ट इस सप्ताह साइकिलिंग करेंगे और साइकलिंग एप के मध्यम से अपनी राइड रिकॉर्ड करते रहेंगे, सबसे ज्यादा साइकलिंग करने वाले पहले तीन राइडर्स को पुरस्कार दिए जायेंगे ।
शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनो बहुत महत्वपूर्ण है और क्लब इसके लिए समय समय पर अपने कार्यक्रम करती रहती है ।
इस राइड में आशीष चौहान, शुभम कोठरी , सिद्धार्थ भाटिया , अमीषा, वरुण खत्री आदि शामिल रहे ।