शहीदी दिवस के अवसर पर 23 मार्च को पंजाब सरकार के सभी सरकारी कार्यालयों, बोर्डों, कॉर्पोरेशनों और सरकारी शिक्षक संस्थाओं में गज़टिड छुट्टी रहा करेगी
23 मार्च को पंजाब में हर साल होगी गज़टिड छुट्टी
चंडीगढ़……..पंजाब में 23 मार्च को हर साल सरकारी छुट्टी होने संबंधी पंजाब सरकार द्वारा आज एक नई नोटिफिकेशन जारी की गई है l इस नोटिफिकेशन के अनुसार आने वाले प्रत्येक साल शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहीदी दिवस के अवसर पर 23 मार्च को पंजाब सरकार के सभी सरकारी कार्यालयों, बोर्डों, कॉर्पोरेशनों और सरकारी शिक्षक संस्थाओं में गज़टिड छुट्टी रहा करेगी
———