डाक्टरी शिक्षा में नवीनता लाना मुख्य उद्देश्यः डॉ. विजय सिंगला
आर्थिक तौर पर कमज़ोर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए वाजिब डाक्टरी शिक्षा मुहैया करवाना हमारा लक्ष्यः कैबिनेट मंत्री
चंडीगढ़………पंजाब के डाक्टरी शिक्षा और अनुसंधान मंत्री डॉ. विजय सिंगला ने आज माना कि मुख्य रूप में डाक्टरी शिक्षा और आर्थिक कमज़ोर वर्ग (ई.डब्ल्यू.एस.) वर्ग के लिए वाजिब मेडिकल शिक्षा में नवीनता लाना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है।
राज्य में मेडिकल शिक्षा को फिर सुरजीत करने के लिए अपनी सरकार की पहलकदमियों के बारे बताते हुये डॉ. विजय सिंगला ने कहा कि राज्य सरकार आर्थिक तौर पर कमज़ोर वर्ग के एम.बी.बी.एस. के विद्यार्थियों की फ़ीसें घटाने के लिए पूरे सौहर्दय से यत्न कर रही है जिससे मेडिकल शिक्षा को आम होनहार विद्यार्थियों के लिए सस्ती बनाया जा सके। इसको समय की माँग बताते हुये उन्होंने कहा कि सस्ती मेडिकल शिक्षा विद्यार्थियों के इलावा समाज के लिए भी वरदान की तरह है क्योंकि यह प्रयास न केवल राज्य के लिए बल्कि देश भर में डाक्टरी सेवाओं को और मज़बूत करेगा।
सरकारी मेडिकल कालेजों और अस्पतालों की बेहतर देखभाल और सहूलतों के बारे बोलते हुये कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सेहत और शिक्षा हमारी सरकार के मुख्य क्षेत्र हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम आम लोगों ख़ास कर गरीब मरीज़ों को बेहतर सेहत सहूलतें प्रदान करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि स्वच्छता, साफ़-सफ़ाई में नियमितता और बुनियादी ढांचे की बेहतर देखभाल के लिए मेडिकल कालेजों और अस्पतालों के प्रिंसीपल / मेडिकल सुपरडैंटों की वित्तीय शक्तियों को भी बढ़ाया जायेगा।
डॉ. सिंगला ने यह भी कहा कि हमारी सरकार राज्य के हर विभाग में से जटिल कागज़ी प्रक्रिया को ख़त्म करने के लिए दृढ़ता से वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर उचित व्यवस्था और प्रबंधकों की सीधी ज़िम्मेदारी और जवाबदेही से आपात सेवाओं को बहुत फ़ायदा होगा।