Mon. Dec 23rd, 2024

सर्राफा व्यापारी से हुई लूट का खुलासा, तीन शातिर लुटेरे किए बिजनौर से गिरफ्तार। –

उत्तराखंड…. पुलिस द्वारा श्रीमान डीआईजी/ एसएसपी श्री जन्मेजय खंडूरी जी और एसपी देहात श्रीमती कमलेश उपाध्याय जी और एसपी सिटी श्रीमती सरिता डोभाल जी और श्रीमान थाना अध्यक्ष सेलाकुई, सहसपुर के कुशल नेतृत्व में उनकी पूरी टीम द्वारा उपरोक्त सर्राफा लूट मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का खुलासा करने पर और लूट के माल की सफल बरामदगी पर *हम सर्राफा मंडल देहरादून की पूरी कार्यकारिणी, सदस्यगण और पदाधिकारियों की ओर से उत्तराखंड की पूरी पुलिस टीम को बधाई देते हैं और धन्यवाद प्रेषित करते है और आप सभी का दिल से आभार प्रकट करते हैं ।*

जिस प्रकार सर्राफा साथियों के साथ आज तक हुई किसी भी दुखद घटना / वारदात का उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा पूर्ण खुलासा हुआ है इसलिए हमें सदैव से ही यह विश्वास है कि हमारे उत्तराखंड की पुलिस स्कॉटलैंड यार्ड की पुलिस से भी अधिक क्षमतावान है और सजग है । आपके ही कारण आज उत्तराखंड के निवासी भयमुक्त होकर इस प्रदेश में रह पाते हैं और चैन की नींद सो पाते हैं ।

हमारे उत्तराखंड की पुलिस अपराधियों में आज तक यह संदेश देने में सफल हुई है के अपराधी चाहे कहीं भी अपराध करें लेकिन *उत्तराखंड में अपराध करके वह बच नहीं सकते चाहे पाताल में छुप जाए उत्तराखंड पुलिस उन्हें पकड़ ही लेगी और फिर उनका वही अंजाम होगा जो अपराधियों का होना चाहिए ।*

*सेलाकुई सर्राफा लूट का खुलासा करने पर अपराधियो को उनके अंजाम तक पहुंचाने के लिए आप सभी को हम पुनः धन्यवाद और साधुवाद प्रेषित करते हैं ।*

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *