Mon. Dec 23rd, 2024

पुलिस को मिली बडी कामयाबी

देहरादून…जनपद मैं चलाए जा रहे अवैध जुआ/ सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही के किए जाने के क्रम में थानाध्यक्ष बसंत विहार महोदय* के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे पुलिस टीमें गठित कर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर गठित टीमों द्वारा

1- *पूर्व में सट्टे के कार्य में जेल गए अभियुक्तों का भौतिक सत्यापन किया गया*

2- *जुआ खेले जाने वाले स्थानों को चिन्हित कर दबिश दी गई.

अभियान के अनुपालन में गठित टीम प्रभारी *चौकी प्रभारी इंदिरा नगर* के द्वारा मय हमराही कर्म गणों के साथ दिनांक 27-01-22 की रात्रि को शास्त्रीनगर खाला थाना बसंत विहार देहरादून से 06 व्यक्तियों को ताश के पत्तों के साथ रुपए की हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया I

*नाम पता अभियुक्त*

*1-किशन नाथ पुत्र स्वo लोकनाथ निवासी पप्पूलाला की दुकान के पास शास्त्री नगर खाला थाना वसंत विहार देहरादून उम्र 54 वर्ष*

*2- गंगा सिंह पुत्र स्वo धनपाल सिंह निवासी पप्पूलाला की दुकान के पास शास्त्री नगर खाला थाना वसंत विहार देहरादून उम्र 41 वर्ष*

*3- मोहनलाल पुत्र स्वo सुपाल सिंह निवासी पप्पूलाला की दुकान के पास शास्त्री नगर खाला थाना वसंत विहार देहरादून उम्र 57 वर्ष*

*4-रणवीर सिंह राणा पुत्र गोपाल राणा निवासी शास्त्री नगर खाला थाना वसंत विहार देहरादून उम्र 46 वर्ष*

*5- फकीर चंद पुत्र स्वo जगराम निवासी हरिपुर कावली नयागांव शास्त्रीनगर खाला थाना वसंत विहार देहरादून उम्र 54 वर्ष*

*6- राजकुमार चौधरी पुत्र सत्यनारायण चौधरी निवासी पप्पूलाला की दुकान के पास शास्त्री नगर खाला थाना वसंत विहार देहरादून उम्र 52 वर्ष*

*बरामदगी विवरण*

*1- 7300 रूपए नकद*

*2- 52 ताश के पत्ते*

सभी अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बसंत बिहार में 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *