Mon. Dec 23rd, 2024

लोकतन्त्र के इस महापर्व में सभी कार्मिकों को अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन जिम्मेदारी से करना है।

देहरादून …विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादन हेतु सर्वे आॅफ इण्डिया के आॅडोटोरियम में प्रशिक्षण कार्मिकों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने कहा कि लोकतन्त्र के इस महापर्व में सभी कार्मिकों को अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन जिम्मेदारी से करना है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की चूक के लिए कोई गुंजाईश नही है। एक छोटी सी चूक पूरे निर्वाचन को प्रभावित कर सकती है। इसलिए सभी कार्मिक ध्यानपूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे माइक्रो आब्जर्वर एवं संबंधित कार्मिकों को अपने कार्यों एवं दायित्वों को भली-भांति समझते हुए निर्वाचन कार्यों का सम्पादन करने को कहा उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया आवश्यक एवं महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी कार्मिकों से निर्वाचन गोपनियता एवं गरिमा को बनाए रखने तथा आपसी समन्वय के साथ टीम भावना के साथ कार्य करते हुए निर्वाचन कार्यों को सफलतापूर्वक सम्पादित करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक कोविड की तीसरी लहर के साथ निर्वाचन के कार्य को चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया को सफलता पूर्वक सम्पादित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में बताए जा रहे सभी बिन्दुओं को भली-भांति आत्मसात करें तथा मन में किसी भी प्रकार की शंका होने पर उसका मौके पर ही समाधान कर लें, ताकि कार्य को सम्पादित करने में किसी भी तरह की कठनाई न रहे । उन्होंने कहा कि कार्य की संवेदनाशीलता को देखते हुए क्या करें एवं क्या न करें इस बात पर विशेष ध्यान रखेंगे। कहा कि खास तौर पर दो प्लेटफार्म पर घर-घर जाकर कार्य को किया जाना है। पहला 80 वर्ष से आयु वर्ग एवं दिव्यांगजन, शारीरिक रूप से अक्षम मतदाता। आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप कार्य करेंगे। पुलिस सुरक्षा के साथ-साथ वीडियोग्राफी भी किया जाना है। उन्होंने नोडल कार्मिक प्रशिक्षण/अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि माइक्रो आॅवजर एवं संबंधित अधिकारियों को एक और प्रशिक्षण जाए।

इस अवसर पर नोडल कार्मिक प्रशिक्षण/अपर जिलाधिकारी ने पोस्टर वैलेट पेपर मतदान की प्रशिक्षण ले रहे उपस्थित माइक्रो /कार्मिक के पोस्टर वेलेट पेपर मतदान संबंधित कार्यों को लेकर सवालों से रूबरू होते हुए जवाब देकर कार्यों के बारे में भली-भांति से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में अपसेन्टी वोटर, सीनियर सीटीजन, अपसेन्टी वोटर दिव्यांग अपसेन्टी वोटर कोविड के बारे में तथा फार्म-13ए,बी,सी एवं डी के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।

इस अवसर पर नोडल कार्मिक, प्रशिक्षण/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा, उप जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार जुवाटा, प्रशिक्षक जिला पंचायतराज अधिकारी एम मुस्तफा खान एवं सेवायोजन अधिकारी प्रवीन गोस्वामी, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *