गणतंत्र दिवस के अवसर पर पांवटा साहिब में उप मंडल स्तरीय समारोह होगा आयोजित ।
पांवटा साहिब – 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पांवटा साहिब में उप मंडल स्तरीय समारोह का आयोजन राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि विवेक महाजन उप मंडल अधिकारी पांवटा साहिब ध्वजारोहण करेंगे।
यह जानकारी तहसीलदार पांवटासाहिब वेद प्रकाश अग्निहोत्री ने देते हुए बताया कि मुख्यातिथि 26 जनवरी को प्रातः 10:40 बजे शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे श्रद्धा सुमन अर्पित करने के उपरान्त10:58 पर समारोह स्थलपहुंचेगे, प्रातः 11:00 बजेमुख्यातिथि द्वारा ध्वजारोहण एवम् राष्ट्रीयगान कर परेड का निरीक्षण किया जाएगा । इसके उपरान्त मुख्यातिथि द्वारा सम्बोधन तथा शहीदों के परिवारजनों को सम्मानित किया जाएगा।