Mon. Dec 23rd, 2024

राजपुरा स्वास्थ्य खंड ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज का 100 प्रतिशत लक्ष्य किया पूरा- विवेक महाजन

राजपुरा स्वास्थ्य खंड ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज का 100 प्रतिशत लक्ष्य किया पूरा- विवेक महाजन

पांवटा साहिब – अध्यक्ष उपमंडलीय कोविड टास्क फोर्स कमेटी एवं एस डी एम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खंड में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने का 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है ।

उन्होंने कहा कि यह सम्भव हो सका प्रदेश सरकार के दिशानिर्देशों अनुसार तथा स्वास्थ्य विभाग व टास्क फोर्स कमेटी के प्रयासों से। उन्होंने कहा कि यह सफलता विभिन्न पंचायतों में स्थापित किए गए टीकाकरण केंन्द्रों के माध्यम से व स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीमें, जिन्होंने घर-घर जाकर लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई, के अथक प्रयासों से हासिल हो पाया है जिसके फलस्वरूप 100 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल किया जा सका।

उन्होंने बताया कि आज विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई जिसमें पड़ोसी राज्यों में कोरोना-19 के बढ़तें मामलों बारे चर्चा की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि समय रहते वांछित कदम उठाने कि आवश्यकता है। इसके मद्देनजर जिला की सीमाओं पर कोविड प्रोटोकॉल के दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए।

 

-०-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *