Sun. Jan 5th, 2025

अनोखी पहल हिंदू मुस्लिमों ने रखी गौशाला की नींव

विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने किया गौशाला का भूमि पूजन

गौशाला को विकसित करने के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया

ग्राम पंचायत छरबा स्थित भद्रराज गौधाम गौशाला ट्रस्ट के लिए गौशाला निर्माण का शिलान्यास विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने किया। इस दौरान उन्होंने गौशाला की घेराबंदी के लिए विधायक निधि से पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने भविष्य में शेड निर्माण के ‌लिए भी धनराशि मुहैया कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि सिडकुल के सीएसआर फंड से भी गौशाला के विकास में इंफ्रास्ट्रचर तैयार करने में मदद ली जाएगी। गौशाला के संचालन पर उन्होंने गौ सेवक और पूर्व प्रधान रूमीराम जसवाल की खुले मंच से प्रशंसा की। कहा कि यह रूमीराम जसवाल की 13 वर्षों की तपस्या है। कहा कि रूमीराम ने लोगों को गौ सेवा की दिशा में रास्ता दिखाया है। उन्होंने गौ सेवा के लिए सब कुछ समर्पित कर दिया। कहा कि रूमीराम अब तक 163 परिवारों को निशुल्क दुधारू गौवंश दे चुके हैं। उनका लक्ष्य दो हजार गोवंश का संरक्षण और संवर्धन करना है। कहा कि गौशाला के माध्यम से लोगों को दुधारू गोवंश दिया जाएगा, ताकि गरीब वर्ग के लोगों की आर्थिकी में सुधार आ सके। उन्होंने कहा क‌ि गोधाम सेवा का अभियान अनवरत चलता रहे, इसके लिए सभी को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि यह हिंदु और मु‌स्लिमों की अनोखी पहल है। इस पुण्य कार्य में मुस्लिम लोगों की सहभागिता सरानीय है, जिन्होंने इस कार्य में बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया है। गौशाल निर्माण के ‌‌लिए भूमि उपलब्ध कराने पर ग्राम सभा का आभार जताया। प्रधान अमीर खां और मुन्ना खां से गौशाल के ‌लिए समरसेविल लगाने की घोषणा की। इस मौके पर सहकार भारती के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंदेल, जिलाध्यक्ष बलवीर सिंह, जिला संयोजक देवराज, जिलाध्यक्ष सेवा भारती रविंद्र रमोला, भूमि सिंह, यशवंत सिंह, धर्मवीर, हरीश, नीरज ठाकुर, एडवोकेट रोशन नेगी, छात्र संघ प्रिंस राणा, आशा चौहान, आकाश गुलेरिया, हिमाचली महासभा के अध्यक्ष हाकम सिंह चंदेल, पुजारी ऋषिराम काला, जिला पंचायत सदस्य राजेश बलूनी, मनीष चतुर्वेदी, रवि, सन्नी देवी, सरबजीत सिंह आदि मौजूद रहे

समाज सेवी फकीरा अंसारी ने दिए ढाई लाख, तो रिटायर्ड शिक्षक जसवंत सिंह प्रतिवर्ष देंगे 5100 रुपए का दान

समाज सेवी फकीरा अंसारी ने गौशाला के विकास के लिए ढाई लाख रुपये दिए। वहीं सेवानिवृत्त शिक्षक जसवंत सिंह ने 5100 रूपये दान दिए। उन्होंने प्रतिवर्ष यह सेवा देने की घोषणा की। जिस पर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने दोनों का आभार जताया।

पछवा दून विकास नगर जनपद देहरादून की खबरों के साथ जुड़े रहने के लिए बने रहिए जोगिंदर सिंह बेदी चैनल हेड विकास नगर जनपद देहरादून उत्तराखंड  breaking News DKJ उत्तराखंड

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *