Sun. Jan 5th, 2025

सर्वजनीन श्री श्री श्यामाकाली पूजा समिती” 15 वॉ पूजा कार्यक्रम* बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

*”सर्वजनीन श्री श्री श्यामाकाली पूजा समिती” 15 वॉ पूजा कार्यक्रम* बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। मातारानी की असीम अनुकंपा एवं आप सभी के सहयोग से *”सर्वजनीन श्री श्री श्यामाकाली पूजा समिती”* पिछले 14 वर्षों से *काली पूजा उत्सव* को धूमधाम से मनाती रही है अतः इस वर्ष भी पूजा उत्सव भव्य रूप से मनाया गया जिसमें कोलकाता के पुराणिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झाँकियां भी प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम स्थल – लक्ष्मीनारायण मन्दिर सब्जी मंडी मोती बाजार (गुप्ता स्वीट शॉप के सामने) में आज दिन *रविवार- दिनांक 7 नवम्बर,2021* को प्रातः 9 बजे *आरती,पूजा एवं हवन किया गया। कानकांजली एवं सिंधुर खेला की रस्म प्रात 10:00 बजे सम्पूर्ण की गई।*

तत्पश्चात *मूर्ति विसर्जन* के लिए प्रस्थान दोपहर 2:00 बजे। *विसर्जन स्थान: सोंग नदी मालदेवता रायपुर* में की गई।

उक्त कार्यक्रम में *सर्राफा मण्डल देहरादून से अध्यक्ष श्री सुनील मेसोन,* महासचिव अमित वर्मा,सचिव अनूप बडोनी उपस्थित हुए। *श्री श्री काली पूजा उत्सव समिति* के पदाधिकारीगण श्री श्री श्यामा काली पूजा समिति से संग्रक्षक जुगल मायती, अध्यक्ष तपन मन्ना, महासचिव सनथ सामंता, कोषाध्यक्ष राम कृष्ण जाना, सचिव गौतम सासमल, नीलू दोलाई, प्रसन्नजीत अदक, सूजन घोष, उत्तम सासमल, संतु मायती, अरुण, गोपाल, बासुदेव, गौतम मन्ना, गणेश, बिलटू, बलराम, विकास,अंशु, सुब्रता, संजय, अशीम ,श्रीकृष्णा, बलाई, नारायण,संजीव इत्यादि उपस्थित हुए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *