मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी कार्मिक सुश्री झरना कमठान द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्मिकों के अनुपस्थित रहने पर अप्रसन्नता व्यक्त की गयी
देहरादून
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु विभिन्न विभागों के कार्मिकों की ड्यूटी लगायी गयी थी तथा उनके द्वारा पीठासीन अधिकारी, पोलिंग अधिकारी-1, 2 व 3 के रूप में विभिन्न पोलिंग स्टेशनों पर मतदान कराये जाने से सम्बन्धित दायित्वों का निर्वहन किया जाना है। उक्त उद्देश्य की पूर्ति हेतु समस्त कार्मिकों को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें कार्मिकों के द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन प्रभावी रूप से सम्पन्न किये जाने हेतु प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया गया। कतिपय कार्मिकों के द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम को गम्भीरतापूर्वक नहीं लिया गया व प्रशिक्षण कार्यक्रम से अनुपस्थित रहे।
मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी कार्मिक सुश्री झरना कमठान द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्मिकों के अनुपस्थित रहने पर अप्रसन्नता व्यक्त की गयी व ऐसे 41 कार्मिकों के विरूद्ध नोटिस जारी किये जाने हेतु निर्देश प्रदान किये गये व नोटिस के माध्यम से कार्मिकों को अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
संतोषप्रद स्पष्टीकरण न प्राप्त होने की स्थिति में ऐसे कार्मिकों के विरूद्ध एफ०आई०आर० योजित किये जाने की कार्यवाही नियमानुसार सम्पन्न की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में पूर्णतः निष्ठापूर्वक समस्त कार्मिकों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु पुनः निर्देशित किया गया।
—-0—-