डोईवाला क्षेत्र में हुई चोरी की 02 घटनाओं का दून पुलिस ने किया अनावरण।
देहरादून
*घटनाओं को अजांम देने वाला शातिर अभियुक्त आया दून पुलिस की गिरफ्त में।*
*अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गयी लगभग 02 लाख रू0 मूल्य की ज्वैलरी व नगदी बरामद।*
*कोतवाली डोईवाला:*
1- वादी श्री इन्दर कुमार अरोडा पुत्र स्व0 राम प्रकाश अरोडा निवासी फ्लैट न0 709 सिद्वार्थ रेस कोर्स देहरादून द्वारा कोतवाली डोईवाला पर दिनांक 24-10-24 को प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोर द्वारा वादी के घर का ताला तोडकर वादी के घर से नगदी व अन्य सामान चोरी कर लिया है । प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर *मु0अ0सं0: 314/2024 धारा 305ए/331(4) बीएनएस* बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
02- वादी श्री राहुल शर्मा पुत्र श्री शीशपाल शर्मा निवासी शिवा कॉलोनी जौलीग्रान्ट देहरादून द्वारा कोतवाली डोईवाला पर दिनांक: 03-12-24 को प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोर द्वारा वादी के घर के ताले तोड़कर घर से नगदी, ज्वैलरी व अन्य सामान चोरी कर लिये है । प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर *मु0अ0सं0: 351/2024 धारा 305 ए/331(4) बीएनएस* बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटनाओं के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्गत निर्देशो के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी। सीसीटीवी फुटेजों से प्राप्त संदिग्धों के हुलिये से स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी अवगत कराते हुए सक्रिय किया गया। साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में जेल में गये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती का भौतिक सत्यापन किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक 30-12-2024 को भानियावाला, डोईवाला पर चैकिंग के दौरान अभियुक्त नासिर पुत्र कमरूद्वीन निवासी हुसैन मलकपुर शाहपुर थाना बेहट जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र: 37 वर्ष को उक्त दोनो अभियोगो से सम्बन्धित चोरी गयी सम्पति के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि अभियुक्त नशे का आदी है तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये अभियुक्त द्वारा उक्त् चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:*
नासिर पुत्र कमरूद्वीन निवासी हुसैन मलकपुर शाहपुर थाना बेहट जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र- 37 वर्ष
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त:*
1-मु0अ0सं0- 314/2024 धारा 305ए/331(4)/ 317(2) बीएनएस
2-मु0अ0सं0- 351/2024 धारा 305ए/331(4)/ 317(2) बीएनएस
*विवरण बरामदगी*
1- उक्त दोनों चोरी की घटनाओं में चोरी की गई लगभग 02 लाख रू0 मूल्य की ज्वैलरी।
2- 8500/- रूपये नगद
3- घटना में प्रयुक्त हरे रंग का पेचकस व एक अदद आलानकब
*पुलिस टीम:*
1- उ0नि0 सुमित चौधरी
2- हे0का0 देवेन्द्र नेगी
3- का0 रविन्द्र टम्टा
4- का0 धर्मेन्द्र नेगी
5- का0 अजेन्द्र बुटोला
6- का0 अखिलेश कुमार
7- का0 कुलदीप कुमार
8- का0 सचिन राणा