Wed. Jan 1st, 2025

आज कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम, वीवीपेट को ईवीएम वेयरहाउस से निवार्चन सामग्री वितरण केन्द्र महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज में विधानसभावार बनाए गए स्ट्रांगरूम में रखा गया। 

देहरादून

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु बूथवार ईवीएम, वीवीपैट का रैण्डमाईजेशन कार्य विगत दिवस सम्पन्न होने के उपरान्त आज कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम, वीवीपेट को ईवीएम वेयरहाउस से निवार्चन सामग्री वितरण केन्द्र महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज में विधानसभावार बनाए गए स्ट्रांगरूम में रखा गया।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सोेनिका ने ईवीएम वेयर हाउस एवं मतदान सामग्री वितरण स्थल महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज में विधानसभावार बनाये गए स्ट्रांगरूम का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि स्ट्रांगरूम एवं स्ट्रांगरूम के बाहर सीसीटीवी कैमरे से 24×7 निगरानी बनाए रखी जाए तथा फूटेज को संग्रहित की जाएं। स्ट्रांगरूम परिसर के बाहर 24×7 सुरक्षा व्यवस्था हेतु सशस्त्र बल तैनात रहेंगे।

नोडल अधिकारी ईवीएम-वीवीपैट/ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा,अपर जिलधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह सहित समस्त एआरओ रहे।

—-0—-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *