विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बद्रीपुर और भाटांवाली पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित
हिमाचल
पांवटा साहिब
आज से 27 नवम्बर तक आयोजित होने वाली “हमारा संकल्प विकसित भारत यात्रा“ के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के बारे में पंचायत स्तर पर स्थानीय लोगों को जागरूक किया जायेगा। इसके अलावा इस यात्रा के दौरान केन्द्र प्रायोजित योजनाओं का लाभ उठाने वाले लाभार्थियों के अनुभवों को भी सांझा किया जायेगा।
इस कार्यक्रम के दौरान आज विकास खण्ड पॅावटा साहिब में राष्ट्रव्यापी इस जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के तहत आज बद्रीपुर और भाटांवाली पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम के दौरान स्थानीय पंचायत के चुने गए प्रतिनिधियों ने स्वागत समिति के रूप में अपनी भूमिका निभाई।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य केंद्रीय सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के लाभ आम जन तक पहुंचाना है ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।
यह अभियान 27 नवम्बर 2023 तक चलेगा, जिस के तहत प्रत्येक दिन दो पंचायतों का दौरा किया जाएगा।
इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी प्रताप सिंह चौहान, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॅा0 राहिला अहमद, बाल विकास परियोजना अधिकारी गीता सिंगला, कृषि विकास अधिकारी मनजीत सिंह, यूको बैंक प्रबंधक अनील कुमार और उद्योग विभाग से राकेश कुमार उपस्थित रहे।