शास्त्री अध्यापकों की बैचवाईज भर्ती प्रक्रिया पर रोक
हिमाचल
नाहन
उप-निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सिरमौर कर्म चंद ने बताया कि निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा हिमाचल प्रदेश के निर्देशानुसार शास्त्री अध्यापक सी. एंड वी. वर्ग के पद को बैच वाईज आधार पर भरने हेतु भर्ती प्रक्रिया जो 17 नवम्बर से 18 नवम्बर 2023 रखी गई थी उसे प्रशासनिक कार्यों से आगामी आदेशों तक रोक दिया गया है।
उन्होेंने बताया कि शास्त्री अध्यापक के पद बैच आधार पर भरने हेतु भर्ती प्रक्रिया का संशोधित शैडयूल विभाग द्वारा भविष्य में अलग से जारी किया जाएगा।
.0.