प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी
देहरादून
मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने अवगत कराया कि फसल बीमा योजना, भारत सरकार व उत्तराखंड सरकार के सहयोग से राज्य में संचालित की जा रही हैं, जिसमें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कृषि विभाग के सहयोग से व पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना उद्यान विभाग के सहयोग से चलायी जा रही है। मौसम रबी 2022-23 के अंतर्गत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में गेहूं की फसल का बीमा दिनांक 15-12-2022 तक किया जाना है व बैंकों द्वारा भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 30-12-2022 है। पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना में सेब, आडू, मौसम्बी, माल्टा, संतरा, आम, लीची, मटर, आलू व टमाटर की फसल का बीमा 31-12-2022 तक किया जाना है व बैंकों द्वारा भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 15-01-2023 है। जिला देहरादून में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी 2022-23 में 19000 कृषकों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है व पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना में
15000 कृषकों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मौसम रबी 2021-22 अंतर्गत जिला देहरादून में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना में लगभग 52.59 करोड़ की क्षतिपूर्ति राशि ए0आई0सी द्वारा किसानों के संबन्धित बैंक खातों में निर्गत की जा रही है जिससे 14215 कृषक लाभान्वित हुए हैं। कृषकों को योजना में शामिल करने के लिए भारत सरकार व उत्तराखंड सरकार द्वारा फसल बीमा सप्ताह 1-7 दिसम्बर तक चलाया जा रहा है। फसल बीमा सप्ताह में प्रचार प्रसार वाहन ए0आई0सी द्वारा चलाया जा रहा है व कृषि/ उद्यान विभाग के सहयोग से किसानों को फसल बीमा योजना के बारे में जागरुक किया जा रहा है। किसान भाई अपनी फसल का बीमा बैंक शाखा, नजदीकी CSC या Crop Insurance app द्वारा उक्त निर्धारित तिथि तक करा सकते हैं। फसल बीमा सप्ताह में प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झंडी मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिखायी गयी व किसानों से आग्रह किया गया कि अधिक से अधिक किसान फसल बीमा योजना का लाभ उठायें।
–