सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबन्ध हेतु पारित आदेशों के अनुपालन में जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने छापेमारी अभियान के साथ जनजागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने के निर्देश
देहरादून
माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबन्ध हेतु पारित आदेशों के अनुपालन में जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने छापेमारी अभियान के साथ जनजागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने के निर्देश सभी सम्बन्धित अधिकारियों को दिए गए हैं। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा में स्कूली के बच्चों एवं शिक्षकों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने तथा कूड़े को सार्वजनिक स्थानों एवं खुले में न फेंकने हेतु शपथ दिलाई तथा बच्चों को अपने परिजनों एवं दोस्तों को भी इस हेतु प्रेरित करने का अनुरोध किया। उन्होंने सभी विद्यालयों के शिक्षकों से अनुरोध किया विद्यालयों में प्रार्थना सभा के समय बच्चों सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने तथा इसके उपयोग से होने वाली समस्याओं की जानकारी कक्षाओं में दी जाए ताकि बच्चों में इसके प्रति जागरूकता रहे।
—–0—-