एस डी एम विवेक महाजन ने पांवटा विधान सभा क्षेत्र में 37 पोलिंग पार्टियों को किया आज रवाना
हिमाचल
पांवटा साहिब – निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एस डी एम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने पांवटा विधान सभा क्षेत्र में 37 पोलिनिंग बूथों के लिए पोलिंग पार्टियों को एवीएम मशीनों के साथ रवाना किया।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पांवटा विधान सभा क्षेत्र में कुल 103 पोलिनिंग बूथ है जिन में से 37 पोलिनिंग बूथों के लिए पोलिंग पार्टियों को आज रवाना कर दिया गया है, जबकि बकाया 66 पोलिंग बूथों के लिए पोलिंग पार्टियों को कल रवाना किया जाएगा।