Thu. Jan 9th, 2025

धरमपुर  विधानसभा के विधायक विनोद चमोली जी के नेतृत्व में रोड-शो एवं जनसभाएं की।


देहरादून

धरमपुर  विधानसभा के विधायक विनोद चमोली जी के नेतृत्व में भाजपा में प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने वार्ड 81 प्रत्याशी राखी वार्ड 86 में प्रत्याशी पुष्पा नौटियाल वाला वार्ड 89मे प्रत्याशी उषा चौहान वार्ड 87 में प्रत्याशी पुष्कर चौहान वार्ड 86 में प्रत्याशी मंजू कौशिक रोड-शो एवं जनसभाएं की।

 

विधायक विनोद चमोली ने जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी देहरादून नगर निगम को एक ऐसा मेयर देने जा रही है जो की चुनाव के समय से ही महानगर देहरादून की विकास यात्रा (विजन) को लेकर योजनाओं के माध्यम से जनता के बीच में उतरा है जिसका एक मात्र लक्ष्य है की महानगर देहरादून नगर निगम के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की समस्याओं को दूर कर सेवक के रूप में सेवा करू।

मैंने और भारतीय जनता पार्टी ने धर्मपुर विधानसभा के अंतर्गत जनता के बीच में रहकर कई समस्याओं का निवारण करते हुए अनेकों अनेक कार्य किए हैं आज मैं इस जनसभाओं के माध्यम से आप सबको बताना चाहता हूं की आने वाले चुनाव के समय भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक मत प्रयोग कर यहां के प्रत्याशियों को सेवा करने का मौका दें।

 

मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी में एक आम कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया है और आज पार्टी ने मुझ पर जो विश्वास किया है मैं उसे विश्वास से आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि मैं आपके बीच में एक सेवक के रूप में कार्य करते हुए देहरादून को सुंदर स्वच्छ हरित रखने का कार्य करूंगा ।

 

कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष जगदीश बद्री गढ़वाली सिंगर रेशमा शाह दयाराम अनुराधा वालिया शुभम सिम्लटी देवेंद्र बिष्ट यासमीन आलम खान राजेश छेत्री आलोक शर्मा वीरेंद्र रावत संतोष साक्षी शंकर राहुल गुप्ता निशु शैलेंद्र तिवारी हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

 

The post धरमपुर  विधानसभा के विधायक विनोद चमोली जी के नेतृत्व में रोड-शो एवं जनसभाएं की। appeared first on Punjab Times.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *