Wed. Jan 1st, 2025

श्री रेणुकाजी उत्सव-2022 मंे लाईट एवं साउण्ड के लिये आवेदन आमंत्रित

हिमाचल

नाहन …….. अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुकाजी उत्सव-2022 में लाईट एवं साउण्ड प्रणाली सेवाएं प्रदान करने के लिये रेणुका विकास बोर्ड के सदस्य सचिव एव एसडीएम नाहन ने अल्पावधि निविदाएं आमंत्रित की हैं। इच्छुक व्यक्तियों से पहली नवम्बर 2022 को दोहपर एक बजे तक उनके कार्यालय में दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया है।
ध्वनि प्रसारण व लाईट सेवाएं उपलब्ध करवाने की शर्तों से संबंधित निविदा दस्तावेज एसडीएम नाहन के कार्यालय से आगामी 31 अक्तूबर से पहली नवम्बर दोपहर 12बजे तक एक हजार रुपये के शुल्क के साथ प्राप्त किये जा सकते हैं। लाईट एवं साउण्ड सेवा उत्सव के दौरान 3 नवम्बर से लेकर 8 नवम्बर 2022 तक उपलब्ध की जानी है। पूर्व में इस संबंध में केवल एक ही निविदा के चलते पुनः से अल्पावधि निविदा आमंत्रित की गई है।
.0.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *