वित्त विभाग द्वारा ‘खेडाँ वतन पंजाब दीयाँ’ के लिए 25 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी:चीमा
पंजाब
चंडीगढ़…………पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी और कराधान मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज यहाँ बताया कि वित्त विभाग ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर खेल विभाग द्वारा दो महीने तक चलने वाले खेल के महांकुंभ ‘खेडाँ वतन पंजाब दीयाँ’ के लिए 25 करोड़ रुपए जारी करने की मंजूरी दे दी है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए स. हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि वित्त विभाग ने प्रवाणित बजट के उपबंधों में से 19.43 करोड़ रुपए अलग-अलग हैड्स जिनमें ग्रांट-इन-ऐड के तौर पर 9.43 करोड़ रुपए, रिवॉर्ड्स के लिए 6 करोड़ और अन्य खर्चे (वोटिड) के लिए 4 करोड़ रुपए शामिल हैं, जारी करने की मंजूरी दे दी है। स. चीमा ने कहा कि इसके अलावा वित्त विभाग ने खेल एवं युवा सेवा विभाग को अतिरिक्त बजट उपबंध के तौर पर 5.57 करोड़ रुपए जारी करने को भी मंजूरी दी है।
स. चीमा ने कहा कि इस राज्य स्तरीय खेल मेले की शानदार सफलता को सुनिश्चित बनाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व अधीन सभी मंत्रालय, विभाग और जि़ला प्रशासन मिलकर काम कर रहे हैं और यह खेल मेला खेल के क्षेत्र में राज्य की पुरानी शान को बहाल करने और ‘रंगला पंजाब’ बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम साबित होगा। पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा 29 अगस्त को मेजर ध्यान चंद के जन्म-दिन (राष्ट्रीय खेल दिवस) के अवसर पर जालंधर में ‘खेडाँ वतन पंजाब दीयाँ’ की शुरुआत की जाएगी।
—————-