5000 रुपए की रिश्वत लेता पुलिस सब-इंस्पेक्टर विजीलैंस द्वारा रंगे हाथों काबू
पंजाब
चंडीगढ़……….पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के विरूद्ध जारी मुहिम के दौरान बुधवार को थाना लोंगोवाल जि़ला संगरूर में तैनात पुलिस सब-इंस्पेक्टर राम सिंह को 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू कर लिया।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि मुलजिम सब-इंस्पेक्टर को लोंगोवाल निवासी हरविन्दर कुमार की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को सूचना दी थी कि उसने चोरी की खोज के बारे पुलिस को आवेदन दिया था परन्तु उक्त सब-इंस्पेक्टर उससे कार्यवाही करने के बदले 5000 रुपए की रिश्वत पहले ही ले चुका है और अब पर्चा दर्ज करने के लिए 5000 रुपए और माँग कर रहा है।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायत के तथ्यों और असली सबूतों की जांच के उपरांत विजीलैंस ब्यूरो की एक टीम ने उक्त मुलजिम को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में शिकायतकर्ता से 5000 रुपए रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू कर लिया।
इस सम्बन्ध में उक्त पुलिस मुलाजि़म के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के पटियाला थाने में मुकदमा दर्ज करके मामले की आगे जांच आरंभ कर दी है।