Thu. Jan 9th, 2025

नाजायज शराब की 30 पेटियों समेत दो काबू

पंजाब

चंडीगढ़…….आबकारी विभाग की टीम ने आज ट्रांसपोर्ट नगर, लुधियाना में लगाए नाके पर चैकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को नाजायज शराब की 30 पेटियों समेत काबू किया।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये आबकारी विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि मुलजिम चरनजीत सिंह और मनप्रीत सिंह दोनों निवासी मनजीत नगर, लुधियाना जो कार नं. पीबी 10 ऐजेड 2372 पर सवार थे, की नाके पर चैकिंग करने पर उनके कब्ज़े में से ‘‘केवल चंडीगढ़ में बिक्री के लिए’’ लेबल वाली नाजायज विसकी की 30 पेटियां बरामद हुई।

उन्होंने बताया कि इस सम्बन्धी थाना मोती नगर लुधियाना में एफ. आई. आर दर्ज करके आगे जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *