Thu. Jan 9th, 2025

अरविन्द केजरीवाल के जन्म दिन के अवसर पर आम आदमी पार्टी के यूथ विंग मोहाली द्वारा लगाया गया खूनदान कैंप

पंजाब

कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान, कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जौड़ेमाजरा और कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर द्वारा शिरकत

76 ब्लड डोनरों ने किया खूनदान, पौधे देकर किया सम्मानित

चंडीगढ़ / एस. ए. एस नगर……..आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कनवीनर और मुख्यमंत्री दिल्ली, श्री अरविन्द केजरीवाल के जन्म दिन के अवसर पर आज आम आदमी पार्टी के यूथ विंग मोहाली की तरफ से सैक्टर-68 में मैन मार्केट में खूनदान कैंप का आयोजन किया गया। इस खूनदान कैंप में स्वास्थ्य मंत्री सरदार चेतन सिंह जौड़ेमाजरा की तरफ से मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की गई। इस दौरान कैबिनेट मंत्री मैडम अनमोल गगन मान ने केक काटने की रस्म अदा की। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री श्री ब्रम शंकर विशेष तौर पर उपस्थित थे। खूनदान कैंप में लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और खूनदान किया।

इस मौके पर पर्यटन और संस्कृतिक, श्रम, इन्नवैस्टमैंट प्रोत्साहन और शिकायत निवारण विभाग के मंत्री मैडम अनमोल गगन मान ने बताया कि ज़िले के अस्पतालों में ख़ून की कमी को पूरा करने के लिए आम आदमी पार्टी के यूथ विंग मोहाली की तरफ से आज विशेष तौर पर खूनदान कैंप लगाया गया। इस मौके पर उनकी तरफ से श्री अरविन्द केजरीवाल के जन्म दिवस पर लोगों को बधाई दीं और उनकी लम्बी उम्र की अरदास करते हुये उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों का जीवन स्तर ऊँचा उठाने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने बताया कि ख़ूनदान महादान है, उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से दिए ख़ून की एक-एक बूँद के साथ किसी जरूरतमंद व्यक्ति की ज़िंदगी बच सकती। हर सेहतमंद व्यक्ति को खूनदान करना चाहिए क्योंकि ख़ून का और कोई विकल्प नहीं है। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री श्री चेतन सिंह जौड़ेमाजरा और कैबिनेट मंत्री श्री ब्रम शंकर की तरफ से भी लोगों को श्री अरविन्दर केजरीवाल के जन्म दिन दिन की बधाई दीं। इस खूनदान कैंप में 76 ब्लड डोनरों की तरफ से खूनदान किया गया जिनको कैबिनेट मंत्री श्री ब्रम शंकर की तरफ से पौधे देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर आम आदमी पार्टी के ज़िला प्रधान मोहाली मैडम प्रभजोत कौर, ज़िला वाइस प्रधान यूथ विंग श्री गुरप्रती सिंह बैंस, सन्नी आहलूवाली सचिव पंजाब, सुभाष शर्मा ज़िला सचिव मोहाली, वनीत वर्मा प्रधान व्यापार मंडल पंजाब, जसपाल सिंह ज़िला प्रधान ट्रेड विंग और अन्य वालंटियर भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *