Wed. Jan 8th, 2025

75 वर्ष पूरे होने पर 20 अगस्त को पांवटा व नाहन में आयोजित होंगे कार्यक्रम

हिमाचल

कार्यक्रमों में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी लेंगे हिस्सा

नाहन  – उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के गठन के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष पर ज़िला के पांवटा साहिब तथा नाहन विधानसभा क्षेत्रों में 20 अगस्त, 2022 को कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे जिसमें विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी हिस्सा लेंगे। उपायुक्त आज यहां उपायुक्त कार्यालय के सभागाार में इन कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनियाँ लगाई जाएँगी जोकि प्रदेश की पिछले 75 वर्ष की विकास की गाथा का व्याख्यान करेगी। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि भाग लेंगे।

बैठक में पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल, अतिरिक्त उपायुक्त मनेश कुमार यादव, सहायक आयुक्त घनश्याम दास शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

-०-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *