स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा सरकारी मिडल स्कूल गोचर का दौरा
पंजाब
चंडीगढ़………मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा राज्य के सरकारी शिक्षा संस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी के तहत पंजाब के शिक्षा मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस द्वारा सरकारी स्कूलों की वास्तविक स्थिति जानने के लिए सरकारी स्कूलों का दौरा किया जा रहा है।
स. बैंस द्वारा आज सरकारी मिडल स्कूल गोचर का दौरा किया गया।
इस दौरे के दौरान सामने आया कि विद्यार्थी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं, उसके साथ ही स्कूल की इमारत की हालत भी दयनीय है। स्कूल की चारदीवारी कई स्थानों से गिरी हुई थी और स्कूल की बिजली फिटिंग की स्थिति भी बहुत दयनीय है, जिस कारण बरसात के दिनों में दीवारों में अक्सर करंट आ जाता है और बच्चों को करंट से बचाने के लिए गर्मी के मौसम में बिजली की सप्लाई बंद रखनी पड़ती है। इसी तरह स्कूल के खेल मैदान की हालत भी बहुत खऱाब है। स्कूल की समस्याओं का जल्द हल करने के लिए शिक्षा मंत्री ने विभाग के जे.ई को अपनी रिपोर्ट तुरंत पेश करने के निर्देश दिए।
स. हरजोत सिंह बैंस ने पिछले कई सालों से दयनीय हालातों में विद्यार्थियों को पढ़ा रहे अध्यापकों की सराहना की और विद्यार्थियों की हौसला अफज़़ायी भी की।
—————