Sat. Dec 13th, 2025

बडे नुकसान की तरफ बढ़ता देहरादून का सिख समाज

देहरादून

जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार ने आज गुरुद्वारा नानकसर के विवाद के संबंध में सम्बन्धित पक्षों के साथ ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में बैठक की।

बैठक में जिलाधिकारी ने दोनों पक्षों को सुनते हुए कहा कि प्रकरण को अपनी वर्किंग कमेटी में लाते हुए सुलह करें। वर्किंग कमेटी की बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी भी मौजूद रहेंगे तथा पूरी प्रक्रिया की विडियोग्राफी कराई जाएगी। उन्होंने दोनों पक्षों को कानून व्यवस्था बनाने की हिदायत दी तथा शांति पूर्वक आपसी विवाद का हल निकालने की अपेक्षा की। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ एस.के बरनवाल, उप जिलाधिकारी सदर मनीष कुमार, पुलिस उपाधीक्षक अनिल जोशी, सहित संबंधित अधिकारी एवं दोनों पक्षों के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *