23 से 25 जून तक शिक्षा खण्ड, पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाली राजकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक पाठशालाओं के लिए पार्ट-टाईम मल्टी टास्क वर्कर (PTMTW) की नियुक्ति हेतु दस्तावेज़ों का निरिक्षण उप-मंडल अधिकारी (ना०) पांवटा साहिब के कार्यालय में किया जायगा।
हिमाचल
पांवटा साहिब
पांवटा साहिब, – खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी,पांवटा साहिब ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 से 25 जून तक शिक्षा खण्ड, पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाली राजकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक पाठशालाओं के लिए पार्ट-टाईम मल्टी टास्क वर्कर (PTMTW) की नियुक्ति हेतु दस्तावेज़ों का निरिक्षण उप-मंडल अधिकारी (ना०) पांवटा साहिब के कार्यालय में किया जायगा।
उन्होंने कहा कि पात्र अभ्यर्थी दस्तावेज़ों की मूल प्रतियों व सत्यापित प्रतियों सहित निर्धारित तिथि को प्रातः 10:00 बजे उप-मंडल अधिकारी (ना०) पांवटा साहिब के कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि 23 जून 2022 को राजकीय प्राथमिक पाठशाला जामनीवाला, खारा-I, टोका नगला, खारा-II, अजोली, उपरला कांशीपुर, निहालगढ़, खोड़ोवाला, मानपुर देवड़ा –I, गोरखुवाला, श्यामपुर, गुरुवाला, पांवटा साहिब, नर्सरी पांवटा साहिब ,देवी नगर, बेहरेवाला, मतरालिओं, भूंगरनी, पट्टीनथासिंह के लिए दस्तावेज़ों का निरिक्षण किया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि 24 जून 2022 को राजकीय प्राथमिक पाठशाला अमरकोट, भाट्टावाली, किशनपुरा, भुपपुर, बातामंडी, बहराल-I, पातलियो, राजबन, मालगी, सालवाला, अप्पर धामोन, भागनी-I, मेहरुवाला, खोदरी माजरी , सिंघपुरा, गोज्जर, भुड्डी, चिल्लोई के लिए दस्तावेज़ों का निरिक्षण किया जाएगा।
इस के अतिरिक्त उन्होंने बताया कि 25 जून 2022
राजकीय प्राथमिक पाठशाला शिवपुर, नवादा-II, अम्बवाला, फूलपुर शम्शेरपुर, सालग स्ड्डी, तथा राजकीय माथ्यमिक पाठशाला बेहरेवाला, जवालापुर, जम्बुखाला, सिरमौरी ताल, कुंनेर धामोन, सालग साड्डी, कंडेला, गुलाबगढ़, खारा, भाट्टावाली, घुत्तनपुर, बंगरण, हीरपुर , अमरकोट के लिए दस्तावेज़ों का निरिक्षण किया जाएगा।
उन्होंने उम्मीदवारों को अपने सभी वैध प्रमाण पत्र जैसे आय प्रमाण पत्र , BPL प्रमाण पत्र सम्बंधित खंड विकास अधिकारी द्वारा प्रति हस्ताक्षरित हो, विधवा प्रमाण पत्र सम्बंधित खंड विकास अधिकारी द्वारा प्रति हस्ताक्षरित हो । जिनके पूर्व में जमा किए गए प्रमाण पत्रों में वैधता तिथि समाप्त हो गई हो वह पुन: वैध प्रमाण पत्र तथा जिन प्रार्थियों ने या उनके परिवार ने शिक्षा विभाग को जमीन दान की है, वह एक बयान ह्ल्फी जिसमे प्रार्थी या उसके परिवार ने पहले किसी भी नियुक्ति में भूमि दान का लाभ नही लिया हो, खंड प्रारम्भिक शिक्षा कार्यालय पांवटा साहिब में दिनांक 22 जून 2022 तक जमा करवाना सुनिश्चित करें।