ऊर्जा मंत्री 04 व 05 जून को होंगे पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर
हिमाचल
पांवटा साहिब- बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री, हिमाचल प्रदेश सुखराम चौधरी 04 व 05 जून को पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर होंगे। इस दौरान ऊर्जा मंत्री क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा जन समस्याएँ सुनेंगे।
यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री 04 जून को प्रातः 9.00 बजे ग्राम पंचायत मानपुर देवड़ा में शहीद सोहन सिंह का शहीदी दिवस मनाएंगे तथा प्रातः10.00 बजे यमुना वन विहार यमुना घाट में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेंगे।
इसके पश्चात, ऊर्जा मंत्री दोपहर 1.00 बजे ग्राम पंचायत कुन्जा मतरालियों में गृहणी सुविधा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को गैस कनेक्शन वितरण करेंगे तथा
सांय 3.00 बजे ग्राम पंचायत मानपुर देवड़ा में जन समस्याएं सुनेंगे इस के उपरांत, ऊर्जा मंत्री सांय 5.00 बजे ग्राम पंचायत गोरखूवाला, ग्राम खोड़ोवालाबूड़ में जन समस्याएं सुनेंगे।
उन्होंने बताया कि ऊर्जा मंत्री 05 जून को पांवटा साहिब में जन समस्याएँ सुनेंगे।