Mon. Jan 6th, 2025

पंजाब कौशल विकास मिशन में ‘कॉल सैंटरों/बीपीओ इंडस्ट्री में करियर’ विषय पर प्रोग्राम करवाया

पंजाब

चंडीगढ़……..पंजाब घर-घर रोजग़ार और कारोबार मिशन (पी.जी.आर.के.एम.) और रोजग़ार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में रोजग़ार और करियर के अवसरों संबंधी पहल ‘‘करियर टॉक’’ को आगे बढ़ाते हुए पंजाब कौशल विकास मिशन कार्यालय में आज ‘कॉल सैंटरों/बी.पी.ओ. इंडस्ट्री में करियर’ विषय पर समारोह का तीसरा दौर आयोजित किया गया।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए रोजग़ार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण विभाग के डायरैक्टर जनरल दीप्ति उप्पल ने बताया कि इस समारोह का उद्देश्य विशेषज्ञों की सलाह से पंजाब के युवाओं को कॉल सैंटरों/बीपीओ इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने और रोजग़ार के अवसरों में वृद्धि करने में सहायता करना है। करियर टॉक के दौरान करियर सम्बन्धी कई बातों पर ध्यान केंद्रित किया गया, जिनमें कॉल सैंटरों/बीपीओ इंडस्ट्री में 10वीं, 12वीं या ग्रैजुएट उम्मीदवार अपना करियर बना सकते हैं, इस उद्योग में काम करने के पक्ष और विपक्ष एवं भविष्य की संभावनाएं शामिल हैं।

समारोह के दौरान, बैस्ट बे ट्रकिंग एंड बैस्ट बे लोजिस्टिक्स एंड एसआरपी डिजिटल सर्विसिज और एसआरपी यूएस लौजिस्टिक्स प्राईवेट लिमिटड के प्रधान राजविन्दर सिंह बोपाराए ने पी.जी.आर.के.ए.एम के आधिकारित फेसबुक पेज के द्वारा पंजाब के युवाओं को लाइव संबोधित किया और उद्योग संबंधी जानकारी साझा करने के साथ-साथ इस उद्योग से जुड़े मिथकों को नकारते हुए लम्बे और देर रात तक काम करने के घंटे और काम एवं जीवन में संतुलन बनाए रखने के बारे में भी प्रकाश डाला। इसके साथ ही बीपीओज़ और कॉल सैंटरों के बीच के अंतर को भी उजागर किया गया। इस उद्योग में काम करने वाले उम्मीदवारों ने युवाओं को सख़्त मेहनत करने और अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित करने के लिए अपनी सफलता की कहानियाँ भी साझा की। पंजाब के 23 जि़ला रोजग़ार एवं उद्यम ब्यूरो, पॉलीटेक्रिक संस्थानों और कॉलेजों के अलावा लगभग 4000 उम्मीदवार फेसबुक लाइव सैशन में शामिल हुए।

डी.ई.जी.एस.डी.टी. के अतिरिक्त मिशन डायरैक्टर राजेश त्रिपाठी ने पंजाब के युवाओं को मार्गदर्शन देने के लिए अपना कीमती समय निकालने के लिए श्री बोपाराए का धन्यवाद किया। सैशन की रिकॉर्डिंग रोजग़ार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण विभाग के फेसबुक पेज पर भी उपलब्ध है।

——

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *