शिक्षा खंड नारग के अधीन पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर के लिए आवेदन कर चुके आवेदक 3 जून तक जमा करवाएं प्रमाणपत्र
हिमाचल
*09 और 10 जून को खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में होगा प्रमाणपत्रों का सत्यापन*
नाहन – शिक्षा खंड नारंग के अधीनस्थ प्राथमिक पाठशालाओं और माध्यमिक पाठशालाओं (एकल) में जिन प्रार्थियों ने पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्करों के लिए आवेदन किया है, वह 03 जून 2022 तक अपने प्रमाण पत्र खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नारग के कार्यालय में सायं 05:00 बजे तक जमा करवाना सुनिश्चहित करें।
यह जानकारी शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने देते हए बताया कि शिक्षा खंड नारग में प्रार्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दिनांक 09 जून से 10 जून 2022 होने निश्चित हुए है, जिसमें एस.डी.एम. पच्छाद की अध्यक्षता में कमेटी द्वारा प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जायेगा। अतः सभी प्रार्थी अपने मूल प्रमाण पत्र सहित सम्बंधित स्कूलों की सूचि व् तिथि के अनुसार खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में प्रातः 10:00 तक अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करे।
उन्होंने बताया कि 09 जून को राजकीय प्राथमिक पाठशाला पाजे की ढाल, चेवला बकानाग, भड़ेजी, लाना चाबियुल, बसाहाँ, लाना मियुंटा, चनाहालग, जेहर, सरोल, बशेच, गदोल, कांगार बनोना, करेंजी, बांदो बराडन, मरयोग, कोटला पंजोला, दिलमन, महलोग, शोगी छकडावग, रिवाडला, मल्होटी, लाल टिक्कर, दबाड़ा, नारग और नोहरा के लिए आवेदकों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन होगा। इसी प्रकार 10 जून को राजकीय प्राथमिक पाठशाला शाडिया, शोटी, चाकला दीद, मोहर, सरसू, वासनी, भोड़ी, कथेला भरागडी तथा राजकीय माध्यमिक पाठशाला भड़ेजी, नोहरा, कालाघाट, चाकला दीद, चब्योगा मजहर, लाना मियून, लाना चाबियुल, जब्याना, सरोल, ग़ढासर, शीनाघाट, शोगी छकडावग और लाना मचेर के आवेदकों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन होगा।
उन्होंने बताया कि आवेदकों को आय प्रमाण पत्र तहसीलदार/नायब तहसीलदार द्वारा जारी किया गया हो और जिन प्रार्थियों के परिवार ने स्कूल को भूमि दान की हो एक शपथ पत्र जमा करवाए जिसमे लिखा हो कि दान कर्ता के परिवार के किसी भी सदस्य ने सरकारी सेवा या अन्य किसी प्रकार का शिक्षा विभाग से कोई लाभ नहीं लिया है और यह भी लिखा हो कि प्रार्थी जिस स्कूल के लिए आवेदन किया है जमीन भी उसी स्कूल को दान की गई है। इसी प्रकार जिन प्रार्थियों ने दिव्यांग श्रेणी से आवेदन किया है वे अपना नवीन अपंगता प्रमाण पत्र मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी किया गया हो साथ लाये। इसके अतिरिक्त, जिन प्रार्थियों के कोई अन्य प्रमाण पत्र आवेदन के साथ सलंगन करना रह गया हो उसे भी जमा करवा दें।
-०-