बिजली मंत्री की तरफ से इंजीनियर ऐसोसीएशन की सभी माँगें समय पर हल करने का भरोसा
पंजाब
बिजली सैक्टर को मज़बूत करने के लिए लम्बे समय के उपाय सुझाने के लिए कहा
चंडीगढ़…….बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने पी.एस.ई.बी. इंजीनियर्ज ऐसोसीएशन को उनकी सभी माँगों के समय पर हल का भरोसा देते हुये उनको राज्य के महत्वपूर्ण बिजली सैक्टर की मज़बूती के लिए एक मसौदा तैयार करने की अपील की।
एक मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये बिजली मंत्री ने ऐसोसीएशन के सदस्यों को कहा कि वह उक्त सैक्टर की वित्तीय स्थिति में सुधार और राज्य के लिए बिजली की भरोसे योग्यता को यकीनी बनाने के लिए सुझाव पेश करें।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रधान जसवीर सिंह धीमान ने किया।
कई अहम उपायों को अपना कर राज्य के लिए लागत और वित्त को बचाने की महत्वपूर्ण संभावना का ज़िक्र करते हुये बिजली मंत्री ने तुरंत प्रभाव से बिजली चोरी को कंट्रोल करने और लोड कर्व का प्रबंधन करने के लिए कहा।
मीटिंग के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि पछवाड़ा में कोयले की खदान को जल्द ही चालू कर दिया जायेगा।
ऐसोसीएशन ने बिजली क्षेत्र की ज़रूरतों की तरफ विशेष ध्यान देने और उनकी माँगों को ध्यानपूर्वक सुनने के लिए कैबिनेट मंत्री का धन्यवाद किया।
——