ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी करेंगे तीन दिवसीय रेडक्रॉस मेले का शुभारंभ
हिमाचल
सांस्कृतिक संध्याओं में सिरमौर सहित पड़ोसी राज्यों की संस्कृति की देखने को मिलेगी झलक
नाहन – ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी 08 मई को शाम 6ः00 बजे नाहन के चौगान मैदान में 10 मई 2022 तक आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय जिलास्तरीय रेडक्रॉस मेले का शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सांसद शिमला संसदीय क्षेत्र सुरेश कश्यप व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक नाहन डॉ राजीव बिंदल भी उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि ऊर्जा मंत्री चौगान मैदान में लगभग 40 से अधिक विकासात्मक प्रदर्शनियों का अवलोकन करेंगे। इसके अतिरिक्त, वह कबड्डी के मैच से खेलकूद गतिविधियों का शुभारंभ करेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि ऊर्जा मंत्री दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक संध्याओं का शुभारंभ करेंगे। मेले के प्रथम दिन नाहन शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, विभिन्न क्षेत्रों से आए कलाकार जिला की समृद्ध संस्कृति की प्रस्तुति पेश करेंगे, जिसमें ठोडा नृत्य, सिरमौरी नाटी व सिंहटू नृत्य प्रमुख होंगे। इसके अतिरिक्त, मेले में प्रथम दिन हिमाचल के विभिन्न जिलों सहित पड़ोसी राज्यों की संस्कृति भी देखने को मिलेगी।