सहकारिता मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा वेरका का अक्स खऱाब करने की भद्दी हरकतों की कड़ी निंदा
पंजाब
कहा, वेरका की तरक्की देखकर विरोधी घबराए
मिल्कफ़ैड द्वारा पंजाब पुलिस के साईबर सैल के पास शिकायत दर्ज
चंडीगढ़…….पंजाब के सहकारिता मंत्री स. हरपाल सिंह चीमा ने आज बताया कि तुर्की में साल 2020 में बनी पुरानी वीडियो के द्वारा वेरका का अक्स खऱाब करने का सख़्त नोटिस लेते हुए पंजाब मिल्कफ़ैड द्वारा सूचना प्रौद्यौगिकी अधिनियम, 2000 के अंतर्गत पंजाब पुलिस के साईबर सैल के पास शिकायत दर्ज करवाई गई है, जिससे समाज के बेईमान और गैर-जि़म्मेदार तत्वों के विरुद्ध अपेक्षित कानूनी कार्रवाई की जा सके।
बता दें कि सोशल मीडिया पर दूध के साथ नहाते हुए व्यक्ति की तुर्की में बनी एक पुरानी वीडियो असामाजिक तत्वों द्वारा वेरका से सम्बन्धित बताकर वायरल की जा रही है, जिससे डेयरी उद्योग में वेरका की बढ़ रही प्रतिष्ठा और इसके सहकारी ब्रांड के साफ़ अक्स को बदनाम किया जा सके।
वित्त और सहकारिता मंत्री स. हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि वायरल वीडियो की तस्वीर स्पष्ट तौर पर दिखाती है कि यह भद्दी हरकत वेरका ब्रांड की रोज़ बढ़ रही प्रसिद्धि को खऱाब करने के इरादे से की गई है।
स. चीमा ने इस वीडियो पर वेरका का नाम लिखकर सोशल मीडिया पर डालने वाले असामाजिक तत्वों को सख़्त चेतावनी दी कि पुुलिस द्वारा दोषियों की खोज करने के उपरांत सख़्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि जिस भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो चलाई जा रही हो, वहाँ से पोस्ट को तुरंत हटाया जाए, क्योंकि यह किसी तरह भी वेरका से सम्बन्धित नहीं है और केवल जलन की भावना से उपभोक्ताओं को गुमराह करके वेरका की बढ़ रही लोकप्रियता को चोट पहुँचाने के लिए डाली गई है, जिससे अनेकों उपभोक्ताओं और दूग्ध उत्पादकों का नुुकसान होगा।
गौरतलब है कि वेरका के सभी मिल्क प्लांट फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्डज़ अथॉरिटी ऑफ इंडिया 2006 (एफ.एस.एस.ए.आई.) द्वारा निर्धारित सभी कानूनी आवश्यक शर्तों को पूरा कर रहे हैं और उसके मुुताबिक काम करते हैं।
साईबर सैल के पास शिकायत दर्ज करवाने वाले मिल्कफ़ैड के मैनेजिंग डायरैक्टर श्री कमलदीप सिंह संघा ने बताया कि मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक यह वीडियो लगभग दो साल पुुरानी है और इस वीडियो का वेरका से कोई सम्बन्ध नहीं है। मीडिया में साल 2020 के नवंबर महीने में छपी खबरों के मुताबिक यह वीडियो तुुर्की के सैंट्रल ऐनाटोलियन राज्य के कोनिआ नामक कस्बे में फिलमायी गई हैै। दूध के टैंक में जो आदमी नहाता दिखाई दे रहा है उसका नाम ऐमरे स्यार है। उक्त वीडियो टिकटॉक के द्वारा तुुर्की के निवासी उगुर तुर्गुत द्वारा अपलोड किए जाने का विवरण है और दोनों को तुुर्की सरकार ने गिरफ़्तार कर लिया था, जिसकी पुुष्टी नीचे दिए लिंकों से की जा सकती है:
https://indianexpress.com/article/trending/trending-globally/worker-takes-abath-in-milk-dairy-plant-in-turkey-arrested-after-vidwo-goes-viral-7066320/
https://www.ndtv.com/offbeat/worker-bathes-in-milk-at-dairy-plant-arrested-after-video-goes-viral-2322817
संघा ने बताया कि कोविड-19 महामारी के सबसे कठिन समय के दौरान वेरका ने डेयरी के क्वालिटी मापदण्डों के अनुुसार दूध की संभाल की और अपने उपभोक्ताओं को शुद्ध दूध और दूग्ध पदार्थों को मुुहैया करवाने में अहम योगदान निभाया।
उन्होंने बताया कि वेरका पिछले 50 साल से दूध और दूग्ध उत्पादों की मार्किटिंग और बिक्री न केवल भारतीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में भी कर रहा है। इसकी शुद्धता, गुुणवत्ता भरपूर और भरोसेमन्द उत्पादों को अपने ग्राहकों से शानदार स्वीकृति मिलने के कारण वेरका की बिक्री में भरपूर वृद्धि हुई है। वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान मिल्कफ़ैड ने वित्तीय वर्ष 2020-21 की बिक्री प्राप्ति के मुुकाबले पैकेट वाले दूध में 10 प्रतिशत, दही में 38 प्रतिशत, लस्सी में 24 प्रतिशत और खीर में 30 प्रतिशत सालाना वृद्धि दर्ज की। इसी तरह मिल्कफ़ैड ने डेयरी वाईटनर में 82 प्रतिशत, आईसक्रीम में 51 प्रतिशत, यू.एच.टी. दूध में 31 प्रतिशत, घी में 14 प्रतिशत, मीठे दूध में 39 प्रतिशत और लस्सी में भी 39 प्रतिशत की बिक्री की रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है। इससे ज़ाहिर है कि वेरका के तेज़ी से बढ़ रहे व्यापार और अच्छे अक्स को चोट पहुँचाने के लिए किसी ने जलन की भावना से इस वीडियो पर वेरका का नाम इस्तेमाल किया है।