Tue. Dec 24th, 2024

सरदार गुरदीप सिंह सोंधी जी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया

देहरादून ( प्रेम नगर) नंदा की चौकी प्रेम नगर स्थित एक होटल में सर्राफा मंडल देहरादून की प्रेम नगर इकाई (सर्राफा मंडल प्रेम नगर ) की वार्षिक आम सभा एवं चुनाव हुए ।

चुनाव में सर्वसम्मति से निम्नलिखित कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें

श्री जसविंदर सिंह कपूर जी को महासचिव

श्री राजेश भोला जी को उपाध्यक्ष

श्री देवेंद्र सोनी जी को सचिव

श्री आदित्य भाटिया जी को सह सचिव

श्री मनोज डूंगा जी को कोषाध्यक्ष

श्री वीरेंद्र सिंह सोनी जी को मीडिया प्रभारी

श्री आशीष जी मीडिया प्रभारी श्री स्वर्ण सिंह भल्ला जी को सह-कोषाध्यक्ष सर्व सम्मति से चुना गया ।

 

उक्त बैठक में सर्राफा मंडल के अध्यक्ष श्री सुनील मेसोंन जी द्वारा सर्वसम्मति से युवा सर्राफा मंडल प्रेम नगर इकाई का भी गठन किया गया और नवगठित प्रेमनगर सर्राफा अध्यक्ष श्री गुरदीप सोंधी जी को युवा कार्यकारिणी के गठन के लिए संयोजक का दायित्व भी दिया गया जो कि शीघ्र ही युवा सर्राफा मंडल की टीम का गठन करके सर्राफा मंडल देहरादून को अवगत कराएंगे ।

आम सभा में प्रेम नगर के सभी सर्राफा व्यवसायियों के साथ-साथ देहरादून से अध्यक्ष श्री सुनील मेसोंन जी, महासचिव श्री अमित वर्मा जी, मीडिया प्रभारी श्री देवेंद्र ढल्ला जी, संरक्षक श्री हरभजन सोंधी जी, वरिष्ठ सदस्य श्री विंध्याचल वर्मा जी, श्री सचिन कर्णवाल जी, श्री कुमार गौरव रस्तोगी जी, श्री गौरव रस्तोगी जी, उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *