कामिर्क, लोक शिकायत, विधि एवं न्याय संबंधी संसदीय स्थायी समिति के सम्मानीय सदस्यों ने वन अनुसंधान संस्थान का दौरा किया
देहरादून..
कामिर्क, लोक शिकायत, विधि एवं न्याय संबंधी संसदीय स्थायी समिति के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन समिति आज 12 अप्रैल 2022 को अपराह्न 2.00 बजे देहरादून पहुंची। समिति में श्री सुशील कुमार मोदी (अध्यक्ष और राज्य सभा के माननीय सदस्य), श्री विवेक के. तन्खा (राज्य सभा के माननीय सदस्य), श्री पी. विल्सन (राज्य सभा के माननीय सदस्य), श्री कनकमेदला रवींद्र कुमार (राज्य सभा के माननीय सदस्य), श्री प्रदीप कुमार चैधरी (लोकसभा के माननीय सदस्य), श्री कानुमुरु रघु रामकृष्ण राजू (माननीय लोकसभा सदस्य), श्री सुरेश कुमार पुजारी (माननीय) लोकसभा सदस्य), श्री उपेन्द्र सिंह रावत (माननीय लोकसभा सदस्य) और श्रीमती संध्या राय (माननीया लोकसभा सदस्य) के अतिरिक्त राज्य सभा सचिवालय के चार अधिकारी सम्मिलित थें।
समिति ने वन अनुसंधान संस्थान में एक बैठक की, जहां छह संगठनों के प्रमुखों, पंजाब नेशनल बैंक, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, सीएसआईआर-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग, फॉरेस्ट सवेर् ऑफ इंडिया और भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद ने अपने-अपने संगठनों की रिपोटर् प्रस्तुत की। इसके बाद विस्तृत चचार् हुई।
बैठक के समापन के उपरांत माननीय सदस्यों को एफ0आर0आई में स्थित वानिकी संग्रहालयों का दौरा करवाया गया। माननीय सदस्यों ने संग्रहालयों में संरक्षित नमूनों के समृद्ध संग्रह की सराहना की।