गरीब परिवारों की कन्याओं का पूजन
देहरादून (प्रेम नगर)
श्री सनातन धर्म मंदिर प्रेमनगर में महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती कांता चावला व अन्य महिलाओं ने महर्षि वाल्मीकि संस्कार केंद्र में शिक्षा प्राप्त कर रही गरीब परिवारों की कन्याओं का पूजन किया।
मंदिर प्रधान श्री सुभाष माकिन जी द्वारा कन्याओं को स्कूल ड्रेस भेंट की गई। इस अवसर पर गरीब परिवारों के बच्चों की सेवा में अपना जीवन समर्पित करने वाली श्रीमती पारुल विश्नोई जी को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मंदिर महासचिव ए के कौल, राजू पंडित, माधव पंडित, रवि भाटिया, यशपाल बहल, महिला मंडल से संगीता भाटिया, अंजली, पूजा, चंपा अनिता, ज्योति, शिवानी, इंदू, शशि आदि उपस्थित रहे।