Fri. Dec 27th, 2024

₹200000 का जुर्माना लगाया गया।

देहरादून …..

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी द्वारा अवैध खनन, खनन के अवैध भंडारण एवं परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिए निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने- अपने क्षेत्र अंतर्गत अवैध खनन, खनन के अवैध भंडारण एवं परिवहन पर अभियान के तहत छापेमारी करने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में उपजिलाधिकारी डोईवाला युक्ता मिश्रा के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम द्वारा 9 अप्रैल को देर रात्रि में छापेमारी के दौरान बाहरी राज्यों से उपखनिज (रेत )का परिवहन करते हुए पाए गए 04 वाहनों

UK 07CB 5511- 31 , HR 58 A 9223 -24 टोंस – हरियाणा, UK 14 CA 4937 – 23 Cubic Metrs – सहारनपुर, UK07CB 9304 – 23 Cubic Metres को सीज करते हुए ₹200000 का जुर्माना लगाया गया।

छापेमारी के टीम में जिला खान अधिकारी वीरेंद्र सिंह एवं राजस्व विभाग के कार्मिक शामिल रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *