अष्टमी पर 34 हजार श्रद्धालुओं ने किए माता बालासुंदरी के दर्शन
हिमाचल
*सहायक आयुक्त मंदिर न्यास यज्ञ, कन्या पूजन व मां की पूजा अर्चना व आरती में हुए शामिल*
नाहन – त्रिलोकपुर माता बाला सुन्दरी मन्दिर में चैत्र नवरात्र पर्व के आठवें दिन लगभग 34 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त किया।
अष्टमी पर माता के दरबार में लगभग 12 लाख 43 हजार 500 रूपये नगद राशि चढ़ावे के रूप में श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई।
अष्टमी के अवसर पर सहायक आयुक्त मंदिर न्यास त्रिलोकपुर एवं उपमंडल दंडाधिकारी नाहन रजनेश कुमार यज्ञ पूजन, कन्या पूजन व मां बाला सुन्दरी की पूजा अर्चना व आरती में शामिल हुए।
इस अवसर पर तहसीलदार माया राम शर्मा भी उपस्थित रहे।