मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा खन्ना अनाज मंडी में गेहूँ की खरीद का जायज़ा
पंजाब
राज्य में गेहूँ की खरीद निर्विघ्न जारी
खन्ना/लुधियाना…….राज्य में गेहूँ की खरीद सम्बन्धी सभी प्रबंध उचित ढंग से किये गए हैं और किसानों समेत गेहूँ की खरीद से सम्बन्धित किसी भी व्यक्ति को कोई दिक्कत नहीं आने दी जा रही। राज्य की मंडियों में गेहूँ की खरीद निर्विघ्न जारी है। यह बात मुख्यमंत्री, पंजाब, भगवंत मान ने अनाज मंडी, खन्ना में गेहूँ की खरीद सम्बन्धी प्रबंधों का जायज़ा लेने के मौके पर कही।
इस मौके मैस. खुशी राम एंड कंपनी के फड़ पर राजवंत कौर पत्नी श्री कुलवंत सिंह भादला की गेहूँ की नमी 11.8 चैक की गई और उक्त 50 क्विंटल ढेरी की खरीद पंजाब वेयर हाऊस एजेंसी द्वारा की गई और अदायगी भी तुरंत किसान को ऑनलाइन कर दी गई। इस समय सचिव, ख़ाद्य एवं सिवल सप्लाई, श्री गुरकिरत किरपाल सिंह और डिप्टी कमिशनर लुधियाना श्री वरिन्दर कुमार शर्मा ने मुख्यमंत्री को खरीद के पुख़्ता और मुकम्मल प्रबंध किये होने संबंधी अवगत करवाया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार गेहूँ थोड़ी देर से आई है और पैदावार भी कम है परन्तु किसानों की फ़सल का एक-एक दाना खरीदा जायेगा। राज्य में 2262 मंडियों हैं, जिनमें 1862 स्थायी हैं और 400 अस्थायी हैं, जो कोरोना के समय पर बनाईं गई थीं और उनका प्रयोग किया जा रहा है। राज्य की मंडियों में इस बार 135 लाख मीट्रिक टन गेहूँ की आमद होने की उम्मीद है।
खन्ना मंडी में लगभग 97,000 एम.टी. गेहूँ के आने का अनुमान है, जबकि ज़िला लुधियाना में 9.24 लाख एम.टी. गेहूँ के आने का अनुमान है।
भगवंत मान ने बताया कि युक्रेन के हालात के कारण गेहूँ की माँग बढ़ी है और व्यापारियों की तरफ से ऐम. ऐस. पी. से अधिक भाव पर गेहूँ ख़रीदी जा रही है। सरकार की मंडियों में से टैक्स भर कर व्यापारियों की तरफ से निर्विघ्न गेहूँ ख़रीदी जा सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को फ़सल का समयबद्ध ढंग से भुगतान किया जाना यकीनी बनाया गया है। सरकार की तरफ से मंडियों की लगातार मोनिटरिंग की जा रही है।
भगवंत मान ने बताया कि अधिकारियों को सख़्त हिदायतें हैं कि ट्रांसपोर्ट, भुगतान, बारदाने और लिफ्टिंग सम्बन्धी कोई दिक्कत न आए और अन्नदाता को अन्नदाता समझा जाये। अब तक की सरकारों ने किसानों को परेशान किया है और किसानों की बहुत सी दीवालियां और दुशहरे मंडियों में फ़सलों के पास बैठ कर ही बीतते रहे। उन्होंने कहा कि अब यह बीते समय की बातें हो गई हैं और ज़माना नया आ गया है।
श्री मान ने बताया कि मंडियों में पानी, लाईटें, बैठने, शौचालय समेत ज़रुरी सभी प्रबंध किये गए हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य से बाहर से गेहूँ की आमद न हो, इस सम्बन्धी भी सख़्त कदम उठाए गए हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से यह बात यकीनी बनाई जा रही है कि फ़सल की खरीद सुचारू ढंग से हो और खरीद से जुड़े किसी भी व्यक्ति को किसी भी किस्म की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
इस मौके पर एम.एल. ए. श्री तरनप्रीत सिंह
इस मौके पर एम.एल. ए. श्री तरनप्रीत सिंह सौंध, वित्त कमिशनर कृषि और किसान कल्याण, डी.के. तिवारी, डिप्टी डायरैक्टर (फील्ड) श्री मुनीस नरूला, ज़िला ख़ाद्य सप्लाई कंट्रोलर लुधियाना (वेस्ट) श्रीमती हरवीन कौर, ज़िला ख़ाद्य सप्लाई कंट्रोलर (ईस्ट) श्रीमती सिफाली चोपड़ा, समेत अलग-अलग विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।