मुख्यमंत्री के निर्देशों पर पंजाब पुलिस द्वारा अपने जवानों को उनके जन्मदिन पर भेजे जाएंगे बधाई संदेश
पंजाब
इस कदम का उद्देश्य ऐसे मौकों को यादगारी बनाना और पुलिस बलों में अपनेपन की भावना पैदा करना
चंडीगढ़,…….मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर पंजाब पुलिस ने पुलिस मुलाजिमों के जन्मदिन को खुशनुमा और यादगारी बनाने के लिए निवेकली पहल की है।
ज़िक्रयोग्य है कि मुख्यमंत्री द्वारा पंजाब पुलिस को इस विशेष दिन पर बधाई संदेश के साथ बधाई का एक कार्ड भेजना लाज़िमी किया गया है जिससे उनमें आपसी सांझ की भावना सही मायनों में पैदा की जा सके।
यह जानकारी सांझा करते हुये आज यहां डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस वी. के. भावड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री और उनकी तरफ से सांझे तौर पर हस्ताक्षर किये एक ग्रीटिंग कार्ड पर लिखा है, ‘‘आज आपके जन्मदिन पर हम आपको दिल की गहराईयों से बधाई देते हैं और प्रार्थना करते हैं कि आने वाला साल आपके और आपके परिवार के लिए अच्छी सेहत और खुशियां लेकर आए। हम यह भी उम्मीद करते हैं कि आप पूरी लगन, मेहनत और ईमानदारी से लोगों की सेवा करने के लिए अपना फर्ज निभाएंगे।’’
राज्य के पुलिस मुलाजिमों की मेहनत और सख़्त ड्यूटी को समझते हुये भगवंत मान ने डीजीपी को सभी पुलिस मुलाजिमों के पारिवारिक सदस्यों को बधाई देने के निर्देश दिए थे।
श्री भावड़ा ने उम्मीद जताई कि यह नयी पहलकदमी पंजाब पुलिस के जवानों की तरफ से निभाई गई निःस्वार्थ सेवाओं को मान्यता देने के साथ-साथ उनके पारिवारिक सदस्यों को मान-सम्मान की भावना देगी और उनके मनोबल को बढ़ाएगी।
ज़िक्रयोग्य है कि यह बधाई कार्ड राज्य के 80,000 से अधिक पुलिस फोर्स के हरेक जवान को भेजे जाएंगे।