एसडीएम विवेक महाजन ने अधिकारियों सहित किया कुंजा मंत्रालियों हैलीपैड का सामूहिक निरीक्षण
जीएडी को रिपोर्ट भेज, जल्द हैलीपैड पर ट्रायल लैंडिंग करवाई जाएगी
पांवटा साहिब – उप मंडल अधिकारी विवेक महाजन कीअध्यक्षता में आज कुंजा मंत्रालियों में बन रहे अस्थाई हैलीपेड का सामूहिक निरीक्षण किया गया। इस सामूहिक निरीक्षण के दौरान उनके साथ विभिन्न विभगों के अधिकारी एवम् कर्मचारी मौजूद रहे।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सामूहिक निरीक्षण में पाया गया कि यह हैलीपैड तैयार है तथा इस निरीक्षण रिपोर्ट को जल्द ही जीएडी शिमला को भेज दिया जाएगा ताकि इस हेलीपैड पर जल्द ट्रायल लैंडिंग करवाई जा सके, जिससे आने वाले समय में इसी हेलीपैड पर हेलिकॉप्टर उतारा जा सके।
इस सामूहिक निरीक्षण के दौरान डी.एस.पी. वीर बहादुर, राजीव जिला पर्यटन अधिकारी, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, अधिशासी अभियंता विधुत बोर्ड अजय चौधरी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग के.एल. चौधरी, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग अरशद अहमद, डी.एफ.ओ. वन विभाग कुनाल अंग्रिश, खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा ड़ॉ. अजय देओल सहित विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।