ऊर्जा मंत्री 23 मार्च को होंगे पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर
पांवटा साहिब – बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री, हिमाचल प्रदेश, सुख राम चौधरी 23 मार्च 2022 को जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर होंगे। इस दौरान ऊर्जा मंत्री क्षेत्र में विभिन्न शिलान्यास करेंगे और जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री 23 मार्च को पूर्वाहन 11:00 बजे लिंक रोड़ ग्राम जोहड़ो से राष्ट्रीय उच्च मार्ग नाहन-पांवटा साहिब का शिलान्यास करेंगे और जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसके पश्चात, ऊर्जा मंत्री दोपहर 12:00 बजे ग्राम भगवानपुर ग्राम पंचायत पिपलीवाला में पुलिया के निर्माण का शिलान्यास करेंगे और जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
-०-