Mon. Dec 23rd, 2024

ऐडवोकेट जनरल अनमोल रत्न सिंह सिद्धू ने पद संभाला

ऐडवोकेट जनरल द्वारा अपना वेतन नशा पीड़ितों के इलाज और पुनर्वास के लिए दान देने का प्रण

अमृतसर के गांव मकबूलपुरा से होगी इस नेक कार्य की शुरूआत

चंडीगढ़………कानूनी क्षेत्र में एक नामवर शख़सियत के तौर पर जाने जाते श्री अनमोल रत्न सिंह सिद्धू ने आज पंजाब के ऐडवोकेट जनरल के तौर पर अपना पद संभाल लिया है।

नशे के विरुद्ध जंग में अपना बनता योगदान डालते हुये आज पंजाब के ऐडवोकेट जनरल श्री अनमोल रत्न सिंह सिद्धू ने अपना वेतन नशा पीड़ित लोगों के इलाज और पुनर्वास के लिए दान करने का वायदा किया।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये ऐडवोकेट जनरल ने बताया कि वह इस नेक कार्य की शुरूआत अमृतसर (पूर्वी) के विधायक जीवन जोत कौर के नेतृत्व में गांव मकबूलपुरा से करेंगे।

बताने योग्य है कि श्री अनमोल रत्न सिद्धू का जन्म 1मई, 1958 (मज़दूर दिवस) को एक किसान परिवार में हुआ था। गाँव के स्कूल से अपनी प्राइमरी शिक्षा प्राप्त करने उपरांत ज़िंदगी में अपनी अलग पहचान बनाने के दृढ़ इरादे से श्री सिद्धू वर्ष 1975 में चंडीगढ़ चले गए और सरकारी कॉलेज सैक्टर-11, चंडीगढ़ से उच्च शिक्षा प्राप्त की। राजनीति शास्त्र में पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की और यहीं से ही एल.एल.एम. और पी.एच.डी. (कानून) की डिग्री भी की।

वह कॉलेज के शुरूआती दिनों के दौरान सामाजिक-राजनैतिक विद्यार्थी के तौर पर विचरते रहे। श्री सिद्धू 1978-79 में सरकारी कॉलेज सैक्टर 11, चंडीगढ़ की विद्यार्थी यूनियन के प्रधान और साल 1981-82 में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की विद्यार्थी कौंसिल के प्रधान भी रहे। इसके बाद, वह 1990 से लगातार (12 साल) के लिए सैनेट और सिंडिकेट के निर्वाचित मैंबर के तौर पर सेवाएं निभाई और 2003-04 में डीन फेकल्टी ऑफ लॉ के तौर पर भी काम किया।

1985 में कानूनी पेशे की शुरूआत करते हुये श्री सिद्धू 1993 में डिप्टी ऐडवोकेट जनरल, पंजाब के तौर पर नियुक्त हुए और 2005 तक अपनी ड्यूटी बहुत तनदेही से निभाई। उन्होंने अतिरिक्त ऐडवोकेट जनरल (पंजाब और हरियाणा) के पद पर रहते माननीय पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में आए कई अति संवेदनशील सरकारी और निजी मामलों को संवैधानिक, फ़ौजदारी, सिविल, सेवा और ज़मीनी मामलों को अपनी कानूनी सूझबूझ से हल किया।

साल 2007 में एक सीनियर वकील के तौर पर वकालत शुरू करने और बाद में साल 2008 से 2014 तक भारत के सहायक सॉलिसीटर जनरल के तौर पर सेवा निभा चुके श्री सिद्धू इसी कार्यकाल के दौरान पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में सी.बी.आई. के विशेष सरकारी वकील भी रहे।

अपनी मेहनत और सहृदय लगन स्वरूप कानून के क्षेत्र में अपना नाम स्थापित करने वाले श्री सिद्धू 1997 से लगातार पाँच बार पंजाब और हरियाणा बार कौंसिल के मैंबर भी

चुने गए और उन्होंने साल 2001-02 में वकीलों की सर्वोच्च रैगूलेटिंग संस्था के चेयरमैन के तौर पर भी सेवा निभाई। हाई कोर्ट में प्रेक्टिस करते हुए, वह 2018-19 में आठ बार पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट बार ऐसोसिएशन के प्रधान रहे (देश में किसी भी हाई कोर्ट में इतनी बार चुने जाने वाले पहले व्यक्ति हैं)।

कानूनी क्षेत्र की इस नामवर हस्ती को पंजाब सरकार (राज्य द्वारा सर्वोच्च नागरिक पुरुस्कार) द्वारा अतुल्य समाज सेवा करने के लिए प्रमाण-पत्र के साथ भी सम्मानित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *