Mon. Dec 23rd, 2024

पंजाब पुलिस ने नामवर अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी के कत्ल की गुत्थी सुलझायी ; चार गिरफ्तार

विदेशी मूल के तीन व्यक्तियों की मुख्य साजिशकर्ताओं के तौर पर हुयी पहचान ; तीनों पर मुकदमा दर्ज़

चंडीगढ़ /जालंधर…….पंजाब पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी के कत्ल से एक सप्ताह से भी कम समय में इस कत्ल की साजिश रचने वाले चार दोषियों को गिरफ़्तार करके इस बड़े कत्ल कांड की गुत्थी को सुलझा लिया है।

गौरतलब है कि 14 मार्च, 2022 को शाम 6बजे के करीब जालंधर के गाँव मल्ल्लियां में चल रहे कबड्डी मैच के दौरान पाँच अज्ञात हमलावरों ने नामवर कबड्डी खिलाड़ी सन्दीप सिंह उर्फ सन्दीप नंगल अंबिया की गोली मार कर हत्या कर दी थी।

गिरफ्तार किये व्यक्तियों की पहचान फतेह सिंह उर्फ युवराज निवासी संगरूर, कौशल चौधरी निवासी नाहरपुर रुपा, गुरूग्राम, हरियाणा, हरियाणा के गाँव महेशपुर पलवां के अमित डागर ; सिमरनजीत सिंह उर्फ जुझार सिंह उर्फ गैंगस्टर निवासी गाँव माधोपुर पीलीभीत, यू.पी. के तौर पर हुई है। यह चारों अपराधी, जो हिस्ट्रीशीटर हैं और 20 से अधिक अपराधिक मामलों जिनमें ज़्यादातर कत्ल और इरादातन कत्ल केस हैं, में वांछित हैं, को अलग-अलग जेलों से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया था।

पुलिस ने तीन मुख्य साजिशकर्ताओं को भी नामज़द किया है जिनकी पहचान सनोवर ढिल्लों, जो अमृतसर का निवासी है और आजकल बरैंपटन, ओन्टारियो, कैनेडा में रहता है और कैनेडियन सैथ टीवी और रेडियो शो का निर्माता और निर्देशक है ; सुखविन्दर सिंह उर्फ सुखा दुनेके उर्फ सुख सिंह निवासी गाँव दुनेके, निवासी मोगा और जो पिछले कुछ साल से कैनेडा में रह रहा है, जगजीत सिंह उर्फ गांधी निवासी डेहलों, लुधियाना जो मौजूदा समय में मलेशिया में रह रहा है, के तौर पर की गई है।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डी.जी.पी.) पंजाब वी.के भावरा ने शनिवार को बताया कि पूरी बारीकी से जांच और सूचना के आधार पर जालंधर ग्रामीण पुलिस फतेह सिंह को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी।

डी.जी.पी. ने बताया कि पूछताश के दौरान फतेह सिंह ने खुलासा किया कि सनोवर ढिल्लों ने “नेशनल कबड्डी फैडरेशन ऑफ ओन्टारियो’’ का गठन किया था और अलग-अलग खिलाड़ियों को अपनी फैडरेशन में शामिल करने के लिए कोशिश कर रहा था। फतेह ने बताया कि ज़्यादातर नामवर खिलाड़ी मृतक सन्दीप द्वारा चलाए जा रहे “मेजर लीग कबड्डी से जुड़े हुए थे, जोकि सनोवर की फैडरेशन के लिए असफलता साबित हो रही थी। फ़तेह ने कबूला कि उसने भी कुछ खिलाड़ियों पर सनोवर फैडरेशन में शामिल होने के लिए दबाव डाला था।

अतिरिक्त जानकारी देते हुए एस.एस.पी. जालंधर ग्रामीण सतीन्द्र सिंह ने बताया कि फ़तेह ने कबूला है कि सनोवर की हिदायतों पर उसने अमित डागर, कौशल चौधरी, जगजीत सिंह, लक्की पट्यिल और सुखा दुनेके साथ मिलकर सन्दीप को मौत के घाट उतारने के लिए शूटरों का प्रबंध किया था।

उन्होंने बताया कि सुख दुनेके के निर्देशों पर सिमरनजीत उर्फ जुझार ने अमृतसर के प्रीतम एन्क्लेव में अपने रिश्तेदार स्वर्ण सिंह के घर शूटरों को ठिकाना मुहैया करवाया था। पुलिस ने स्वर्ण के घर से 18 जिंदा कारतूस

और 12 बोर की राइफल बरामद की है और फ़रार हुए स्वर्ण सिंह को भी केस में नामज़द कर लिया है।

एस.एस.पी. ने कहा कि गोली चलाने वालों की भी पहचान कर ली गई है और जल्द ही उनको गिरफ़्तार कर लिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *