Mon. Dec 23rd, 2024

उत्तराखंड में भाजपा सरकार गठन में पंजाबी समाज कि अहम भूमिका व भाजपा प्रदेश मंत्री मंडल में प्रतिनिधित्व देने की माँग

  • देहरादून…उत्तराखंड के चुनाव का नतीजा देवभूमि में रहने वाली जनता का मान्य मोदी जी के विकासपूरक कार्यों, लाभार्थी योजनाओं को सभी तक पहुँचना, सुरक्षा का विश्वास, धार्मिक भावनाओं का सम्मान, हिंदुत्व की रक्षा, करोना त्रासदी में सभी की रक्षा व सहयोग, देवभूमि के लिये उनका विशेष प्यार व सम्मान कर भाजपा को चुन कर अपना विश्वास दिखाया गया है। यह जीत पूर्णतः मोदी जी नीतियो को नमन है।
    उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने प्रदेश में समाज के जीते विधायक श्री शिव अरोरा, श्री तिलक राज बेहढ़, स० त्रिलोक सिंह चीमा, श्रीमती सविता कपूर, श्री प्रदीप बत्रा व श्री उमेश शर्मा काऊ जी को बधाई दी व पंजाबी समाज को सभी सीटों से अपने समाज को विजयी बनाने व मोदी जी के उत्तराखंड को विकास के लिये दिये मंत्र का समर्थन देने के लिये आभार प्रकट किया। आज श्री शिव अरोरा जी को बधाई देने के बाद प्रदेश अध्यक्ष राजीव घई ने सभी को बधाई देते हुए प्रेस से वार्ता करते हुए कहा की
    उत्तराखंड की जनता इस चुनाव के माध्यम से स्पष्ट संदेश दिया है की केन्द्र की नीतियो का धरातल तक बिना किसी स्वार्थ के पहुँचाना प्रदेश की जनता की प्राथमिकता है। मान्य मोदी जी द्वारा दिये मार्ग दर्शन “सब का साथ सब का विश्वास सब का विकास ” को मात्र नारा मानने वालों को स्पष्ट संदेश दिया गया है की नेतृत्व को प्रदेश का विकास स्वार्थ में नही मोदी जी द्वारा दिये गये संदेश अनुसार ही करना होगा। हम सब की नज़रें नये मंत्री मंडल पर है की वो किस तरह जनमानस द्वारा दिये गये चुनाव में संदेश का सम्मान रख उत्तराखंड को स्वच्छ एवं निष्पक्ष परिणाम उन्मुख सरकार देंगे।
    पंजाबी समाज ने पुनः भाजपा को अपना पूर्ण समर्थन दिया पाँच में पाँच से पाँच विधानसभा सीटों पर विजयी हो कर व अन्य सभी सीटों पर भाजपा को जिताने में सहयोग दिया। समाज जो पिछली सरकार में समाज के साथ किये गये सोतेले व्यवहार से आघात है इस बार समाज को साथ ले कर चलने की माँग करता हे। हमें पूर्ण उम्मीद है की आप मंत्री मंडल में कुमाऊँ व गढ़वाल के पंजाबी विधायक को प्रतिनिधित्व दे कर समाज को सम्मान प्रदान करेंगे।
    एस.कोचर सरप्रस्थ ,डी .एस.मान सरप्रस्थ, हरपाल सिंह सेठी सरप्रस्थ, मोहन सिंह खालसा सरपरस्त
    जी. एस. आनंद प्रदेश संगठन मंत्री व गढ़वाल प्रभारी, बलदेव जैसवाल जिला प्रभारी, अमरजीत सिंह कुक्रेजा महानगर अध्यक्ष, गुरुपाल् सिंह और गुरमीत सिंह जैस्वाल युवा अध्यक्ष, बबिता सोहता आनंद इतियादि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *