Mon. Dec 23rd, 2024

चलत मुसाफ़िर ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सशक्त महिलाओं के नाम पर लगाए स्मृति वृक्ष।

उत्तराखंड….अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर चलत मुसाफ़िर ने अपने सी. एस. आर. कैंपेन ‘स्मृति वृक्ष’ के अंतर्गत पौधे लगाए। इस बार चलत मुसाफ़िर के साथ मिलकर लोगों ने पौधे उन महिलाओं को समर्पित किए जो उनके जीवन का अहम हिस्सा रही हैं। वो महिलाएं जिनसे उन्हें प्रेरणा, बल और स्नेह मिलता रहा। चलत मुसाफ़िर ने इस इवेंट को ‘शुद्ध देसी ग्राम’ नोएडा सेक्टर 135 में करवाया। स्मृति वृक्ष चलत मुसाफ़िर की एक ऐसी मुहिम है जिसमे पौधे लगाकर रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाता है। इस मौके पर कई सारे लोगों ने पौधे लगा कर अपना योगदान दिया। चलत मुसाफ़िर के फाउंडर्स प्रज्ञा श्रीवास्तव और मोनिका मरांडी के साथ काजल,प्रियंका, प्रीतिलता, अल्का कौशिक, सुनीता शानू, महवीश, मोहित, प्रखर, नवनीत और आकांशा ने पौधारोपण किया।

चलत मुसाफ़िर ने स्मृति वृक्ष की शुरुआत 5 फरवरी 2022 को ऋषिकेश में की थी। जिसका उद्घाटन पद्म भूषण डॉ. अनिल जोशी जी के द्वारा किया गया था।

चलत मुसाफ़िर भारत का पहला ट्रैवल जर्नलिसम् मीडिया हाउस है जिसकी नींव चार साल पहले प्रज्ञा श्रीवास्तव और मोनिका मरांडी के द्वारा रखी गई थी। चलत मुसाफ़िर पिछले चार सालों से भारत का कोना- कोना घूम कर अनोखी कहानियां लेकर आता रहा है। चलत मुसाफ़िर का उद्देश्य है भारत की महान सांस्कृतिक विरासत को पूरे देश भर से परिचित करवाना और साथ ही साथ रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म को भी बढ़ावा देना।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *