नगर की हलवाई समिति व राजपुर रोड व्यापार मंडल ने समिति व व्यापार मंडल के संरक्षक श्री लालचंद शर्मा जी के नेतृत्व में देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भेंट कर एक ज्ञापन प्रदान किया।
*नगर की कानून व्यवस्था,ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार व अवैध धन वसूली पर रोक हेतु एस एस पी को ज्ञापन*
देहरादून नगर की हलवाई समिति व राजपुर रोड व्यापार मंडल ने समिति व व्यापार मंडल के संरक्षक श्री लालचंद शर्मा जी के नेतृत्व में देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भेंट कर एक ज्ञापन प्रदान किया।
होली के त्योहार पर देहरादून नगर की कानून व्यवस्था तथा ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार व नियंत्रण के सम्बंध में उचित कार्यवाही करते हुए नगर की जनता व व्यापारियों की रक्षा करने का आग्रह किया।
होली के त्यौहार पर कुछ लोग नगर के व्यापारियों से दबंगता पूर्वक अवैध धन वसूली कर व्यापारियों का उत्पीड़न करते है जिससे व्यापारियों के मान सम्मान व धन की हानि होती है।
देवभूमि की राजधानी में इन सब विषयो पर गंभीरता से कार्य करते हुए शासन प्रशासन जनता की रक्षा कर अपना कर्तव्य निभाये।
प्रतिनिधी मण्डल में आनंद स्वरूप गुप्ता,अनुपम गुलाटी,अजय कुमार,सूर्यप्रताप राणा,प्रमोद गुप्ता ,उदित पांडे व अरुण कुमार सम्मलित थे